ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इस गांव में जानलेवा पानी पीने को मजबूर लोग, कब खुलेगी सरकार की नींद ? - Water shortage in Surajpur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 6:42 PM IST

Updated : May 17, 2024, 7:15 PM IST

सूरजपुर में भीषण गर्मी में लोग पानी की किल्लत झेल रहे है. यहां के लोग दूर जाकर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये पानी पीने से इनके बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. लोगों की परेशानी को लेकर कब सरकार और सिस्टम जागेगा यह बड़ा सवाल है

water shortage in summer season
गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे लोग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
जानलेवा पानी पीने को मजबूर लोग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सूरजपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच सूरजपुर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां के कुदरी पारा गांव में रहने वाले लोगों को दो किलोमीटर चलकर ढोढी के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को चलाया है. लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को साफ पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

काफी दिनों से हैंडपंप है खराब: दरअसल, हम बात कर रहे हैं सूरजपुर के छरकेनी पारा और कुदरी पारा की. यहां रहने वाले लोग दो किलोमीटर चल कर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हें, क्योंकि यहां हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब है. जिस हैंडपंप से पानी आ रहा है, वह आयरन युक्त है. इस पानी को पीना मुश्किल है. यहां नल जल योजना की टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस बना हुआ है.

पानी से बच्चे हो रहे बीमार: इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, "इस पानी के लिए भी लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद ये पानी नसीब होता है. कई बार इस पानी को पीकर बच्चे बीमार हो जाते हैं." जब गांव में पेयजल की समस्या की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई तो उन्होंने जल्द पानी की समस्या को दूर करनी की बात कही है.

ग्रामीणों की ओर से पानी की शिकायत मिली है. जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा. - कमलेश नंदिनी साहू, सीईओ, जिला पंचायत, सूरजपुर

बता दें कि छरकेनी पारा और कुदरी पारा जैसे कई गांव छत्तीसगढ़ में हैं, जहां लोगों को पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोग कई बार प्रशासन से शिकायत करते हैं. हालांकि लोगों को काफी दूर जाकर पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ रही है.

रहस्यमयी तालाब, भीषण गर्मी में भी नहीं सूखता पानी, क्या है पूरी कहानी ? - Mysterious Pond Of Chhattisgarh
दुर्ग में डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव बना बीमारी का हॉटस्पॉट - Diarrhea Patients Increased In Durg
रामानुजगंज के कन्हर नदी में एनीकट की मरम्मत, जल्द मिलेगा पानी - Balrampur Water Crisis

जानलेवा पानी पीने को मजबूर लोग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सूरजपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच सूरजपुर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां के कुदरी पारा गांव में रहने वाले लोगों को दो किलोमीटर चलकर ढोढी के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को चलाया है. लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को साफ पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

काफी दिनों से हैंडपंप है खराब: दरअसल, हम बात कर रहे हैं सूरजपुर के छरकेनी पारा और कुदरी पारा की. यहां रहने वाले लोग दो किलोमीटर चल कर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हें, क्योंकि यहां हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब है. जिस हैंडपंप से पानी आ रहा है, वह आयरन युक्त है. इस पानी को पीना मुश्किल है. यहां नल जल योजना की टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस बना हुआ है.

पानी से बच्चे हो रहे बीमार: इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, "इस पानी के लिए भी लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद ये पानी नसीब होता है. कई बार इस पानी को पीकर बच्चे बीमार हो जाते हैं." जब गांव में पेयजल की समस्या की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई तो उन्होंने जल्द पानी की समस्या को दूर करनी की बात कही है.

ग्रामीणों की ओर से पानी की शिकायत मिली है. जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा. - कमलेश नंदिनी साहू, सीईओ, जिला पंचायत, सूरजपुर

बता दें कि छरकेनी पारा और कुदरी पारा जैसे कई गांव छत्तीसगढ़ में हैं, जहां लोगों को पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोग कई बार प्रशासन से शिकायत करते हैं. हालांकि लोगों को काफी दूर जाकर पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ रही है.

रहस्यमयी तालाब, भीषण गर्मी में भी नहीं सूखता पानी, क्या है पूरी कहानी ? - Mysterious Pond Of Chhattisgarh
दुर्ग में डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव बना बीमारी का हॉटस्पॉट - Diarrhea Patients Increased In Durg
रामानुजगंज के कन्हर नदी में एनीकट की मरम्मत, जल्द मिलेगा पानी - Balrampur Water Crisis
Last Updated : May 17, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.