बलरामपुर : गर्मी के मौसम में जीवन दायिनी कन्हर नदी पूरी तरह से सूख चुकी है. इस बीच कन्हर नदी पर बने एनीकट के गेट से पानी लीकेज हो रही है, जिससे रामानुजगंज शहर और आसपास क्षेत्रों को लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जल संसाधन विभाग अब कन्हर नदी के एनीकट का मरम्मत करने में जुट गया है.
कन्हर नदी में एनीकट के गेट की मरम्मत : कन्हर नदी के एनीकट में चल रहे मरम्मत कार्य चल रहा है. इस संबंध में मौके पर मौजूद सब इंजीनियर विरेन्द्र पैकरा ने बताया, "एनीकट में मरम्मत कार्य की जरूरत थी. इस वजह से एनीकट के गेट के साइड में टूटने की वजह से पानी लीकेज हो रहा है."
"जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश दिए पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मानसून में यहां पानी स्टोर हो जाएगा, यहां की जनता को आगे दिक्कत नहीं होगी." - विरेन्द्र पैकरा, सब इंजीनियर
एनीकट में पानी स्टोर नहीं होने से जल संकट : रामानुजगंज में लोगों के लिए गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी स्टोरेज करने के लिए एनीकट का निर्माण कराया गया था. लीकेज होने की वजह से पानी स्टोर नहीं हो रहा था. यइस वजह से लोगों को एनीकट निर्माण से कोई लाभ नहीं मिला रहा, पानी की समस्या बरकरार है. अब विभाग के द्वारा मानसून से पहले ही रिपेयरिंग कार्य को पूरा करने की कोशिश किया जा रहा है. शहर में लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए पेयजल आपूर्ति कराने के लिए भी डबरी का निर्माण कराया गया है.
जल संसाधन विभाग के द्वारा मानसून का सीजन आने के पहले मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में पूरे साल भर एनीकट में पानी जमा रहे. जिससे लोगों के लिए गर्मी के मौसम में भी पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके.