ETV Bharat / entertainment

Cannes 2024 में जलवा बिखेरने से पहले भारत पवेलियन में गेस्ट बन पहुंचीं अदिती राव हैदरी, 'हीरामंडी' लुक में लूटी महफिल - Aditi Rao Hydari At Cannes 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 8:04 PM IST

Aditi Rao Hydari At Cannes 2024: साउथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इस साल फिर से कान्स में अपना जलवा बिखेरा. 'हीरामंडी' एक्ट्रेस भारत पवेलियन के गेस्ट में शामिल थीं.

Aditi Rao Hydari
अदिती राव हैदरी (PIB)

मुंबई: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आईं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार हैं. रेड कार्पेट पर चलने से पहले एक्ट्रेस ने भारत पवेलियन के एक इवेंट में हिस्सा लिया यहां वे एक गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. इस इवेंट के लिए अदिती अपने हीरामंडी वाले लुक में पहुंची. उन्होंने इवेंट के लिए गोल्डन एथनिक ड्रेस चुनीं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

भारत पवेलियन में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं अदिती

अदिति राव हैदरी अपनी हालिया सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की सफलता का आनंद ले रही हैं. 22 मई अदिती के भारत पवेलियन के इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फेमस भारतीय डीओपी संतोष सिवन को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सिनेमैटोग्राफी में वार्षिक पियरे एंजनीक्स एक्सेललेंस पुरस्कार मिला इसके साथ ही वह एंजनीक्स पुरस्कार के पहले एशियाई बन गए.

कान्स में दूसरी बार रेड कार्पेट पर चलेंगीं अदिती

ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अदिति लोरियल पेरिस की एंबेसडर के रूप में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी. 21 मई को, अदिति ने अपनी टीम के साथ कान्स रवाना होने की तस्वीरें शेयर कीं और अपने फैंस से शुभकामनाएं मांगीं. तस्वीरों में उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और व्हाईट जैकेट में देखा जा सकता है. अदिति राव हैदरी ने 2022 में कान्स में डेब्यू किया था और वह लगातार दो साल से इसमें शामिल हो रही हैं. महोत्सव का 77वां एडिशन 14 मई से 25 मई तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.