ETV Bharat / state

कोरिया में धान मिलर्स को आदेश, एफसीआई गोदाम में चावल को करें जमा, जीपीएम में भी लिया गया बड़ा फैसला

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 9:36 PM IST

Korea Collector orders paddy millers
कोरिया के कलेक्टर का धान मिलर्स को आदेश

Korea Collector orders paddy millers: कोरिया के कलेक्टर ने धान मिलर्स धान खरीदी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अवैध तरीके से धान खरीदी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. जीपीएम में भी बड़ा फैसला किसानों के हित में लिया गया है.

कोरिया/गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरिया जिले के कलेक्टर ने बुधवार को धान मिलर्स को एफसीआई गोदाम में चावल जमा करने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में सहायक पंजीयक, समिति प्रबंधकों और मिलर्स की बैठक ली. बैठक में उन्होंने धान खरीदी के अंतिम दिनों में ईमानदारी और सतर्कता के साथ पात्र किसानों की धान खरीदी, धान का उठाव और चावल जमा करने को लेकर कहा कि, "जिन मिलर्स का डीओ जारी किया गया है. वे शीघ्र धान का उठाव करें. साथ ही एफसीआई गोदाम में चावल को जमा करें." वहीं, गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर ने किसानों की समस्या के निपटारे के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया है.

कलेक्टर ने दिए मिलर्स को निर्देश: कोरिया कलेक्टर ने मिलर्स से कहा कि, "बारदाना अच्छी गुणवत्ता का दें.फटे बारदानों की रिपेयरिंग कराएं और पुराने बारदाने बदलकर अच्छे बारदाने समिति प्रबंधकों को उपलब्ध कराएं. ये सारे निर्देश समितियों को दिए गए. फटे-पुराने बारदानों में धान का उठाव बिल्कुल भी नहीं करें ताकि बिना नुकसान के धान का सुरक्षित उठाव हो सके. समिति प्रबंधक और मिलर्स आपसी समन्वय से काम करें, ताकि धान खरीदी और धान उठाव में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो." सोसायटी और बारदाना संबंधित जानकारी के संबंध में सहकारिता जिला अधिकारी को उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

धान खरीदी के अंतिम दिनों में बचे हुए किसानों के धान की खरीदी करें. बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. धान जमा किया जाए. धान की शिकायत मिलने और जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसानों के रकबे में वास्तविक धान उत्पादन की ही खरीदी करें. इससे अधिक धान की खरीदी करने पर समिति प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. -विनय कुमार लंगेह, जिला कलेक्टर

गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान किसानों के लिए हेल्प डेस्क: जीपीएम जिले में अब तक 15644 किसानों से 97527 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों को खरीदी के दौरान होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए किसान हेल्प डेस्क स्थापित करने का कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. कलेक्टर ने धान खरीदी केद्रों में किसानों की समस्याओं और शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर 8839701162 पर व्हाट्अप करने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित केंद्र के नोडल और तहसीलदार को भी तत्काल किसानों की समस्याओं का हल करने को कहा है.

धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक, उठाव भी तेज
मरवाही में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 7800 बोरी धान जब्त, यार्ड को भी किया सील
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.