ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:44 AM IST

Raid at paddy procurement
भरतपुर धान खरीदी केंद्र

Raid at paddy procurement center मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धान खरीदी केंद्र में अधिकारी अचानक पहुंचे तो पता चला कि रजिस्टर में कुछ और लिखा है और असलियत में कुछ और हो रहा है.

भरतपुर धान खरीदी केंद्र

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी चल रही है जो 31 जनवरी तक चलेगी. अब तक प्रदेश में 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 63.157 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है. किसानों को धान खरीदी के एवज में 22,468 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए बीच बीच में प्रशासन के अधिकारी खरीदी केंद्रों में जांच भी कर रहे हैं. इस दौरान कई धान खरीदी केंद्रों में घालमेल की शिकायत मिल रही है. ऐसा ही कुछ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी हुआ.

बोरियों में कम मिला धान: भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाल ग्राम पंचायत रापा के धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया और खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर पहुंचे. वहां रखा धान बोरियों में रखे धान का तौल किया गया तो 2381 बोरी में 952 क्विंटल धान कम मिला जबकि प्रबंधन ने रजिस्टर में कुछ और ही जानकारी लिखी हुई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने वहां मौजूद किसानों से बात की और रिपोर्ट तैयार की.

रापा के धान खरीदी केंद्र में जांच की गई. इस दौरान 2381 बोरी में 952 क्विंटल धान की कमी आई है. कोटाडोल खरीदी केंद्र में जांच चल रही है. प्रभारी की मिलीभगत सामने आ रही है- संजय ठाकुर, खाद्य अधिकारी

धान खरीदी केंद्रों की जांच: खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर ने बताया कि रापा धान खरीदी केंद्र में हो रही धोखाधड़ी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर को दी जा रही है. कोटाडाल खरीदी केंद्र में भी जांच की गई है. जिसकी रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी.

धान बोनस के लिए किसान परेशान, आखिर किस वजह से नहीं निकल रहा पैसा ?
कवर्धा में धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया सरपंच, प्रशासन ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.