ETV Bharat / state

मरवाही में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 7800 बोरी धान जब्त, यार्ड को भी किया सील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 7:14 PM IST

Illegal paddy storage yard sealed: मरवाही के लरकेनी गांव में अवैध तरीके से धान का भंडारण करने वाले राइस मिलर पर प्रशासन ने नकेल कसी है. प्रशासन ने धान भंडारण वाले यार्ड को सील कर दिया है. साथ ही 7800 बोरी धान और ट्रक जब्त कर लिया है.

Illegal paddy storage yard sealed
अवैध धान भंडारण करने वालों पर छापेमार कार्रवाई,

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7800 बोरी धान जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही: इन दिनों छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से धान खरीदी की जा रही है. उसी रफ्तार से अवैध तरीके से धान का भंडारण भी किया जा रहा है. इस बीच शनिवार रात जिले के राइस मिलरों की ओर से संचालित अवैध धान भंडारण यार्ड में पुलिस और प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की है. जिले के लरकेनी गांव में यार्ड को सील कर दिया गया है. साथ ही 7800 बोरी कस्टम मिलिंग के लिए लाया गया धान और दो ट्रक सहित पूरे यार्ड को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिला प्रशासन इस केस की जांच में जुट गई है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मरवाही के लरकेनी गांव का है. यहां संचालित साई एग्रो राइस मिल के संचालक राम चरण साहू कस्टम मिलिंग का धान उठाव शासन के साथ अनुबंध के तहत कर रहे थे. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली कि राइस मिल संचालक की ओर से राइस मिल की आड़ में अवैध तरीके से एक अस्थाई यार्ड तैयार करके यहां पर भारी मात्रा में शासकीय धान का भंडारण किया जा रहा है. यार्ड का कोई भी दस्तावेज भी राइस मिलर के पास नहीं पाया गया.

7800 बोरी धान जब्त: जानकारी के बाद शनिवार देर शाम स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लरकेनी धनपुर रोड पर स्थित साईं एग्रो राइस मिल के अवैध यार्ड पर प्रशासन ने दबिश दी. प्रशासन ने कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध के तहत लाया गया 7800 बोरी धान, दो ट्रक सहित पूरे यार्ड को सील कर दिया.

जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन: मामले में प्रशासन का कहना है कि, "नियम के खिलाफ राइस मिलर की ओर से शासन के धान को अलग से यार्ड बनाकर रखा गया है, जो कि नियम विरुद्ध है. मामले में सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को जानकारी भेजने की बात कही गई है." प्रशासन ने साफ किया है कि राइस मिलर की ओर से बिचौलिए और व्यपारियों को भी धान उपलब्ध करवाए जाने की बात सामने आई है. जांच के दौरान अगर कुछ और भी तथ्य सामने आए तो कार्रवाई की जाएगी.

धान परिवहन में शामिल तीन वाहन जब्त: इसके अलावा जिले में तीन वाहनों को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि इन वाहनों से अवैध तरीके से धान का परिवहन होता था. इन वाहनों से 128 क्विंटल धान जब्त किया गया है. इस बारे में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने निर्देश दिया कि, "राजस्व, खाद्य, पुलिस और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम की ओर से लगातार धान उपार्जन केंद्रों एवं व्यापारियों के गोदामों में आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बालोद में एक महीने के भीतर दूसरा रेल हादसा, पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
Last Updated :Jan 14, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.