ETV Bharat / bharat

ETV Bharat EXCLUSIVE अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, ऑपरेशन जल शक्ति का बड़ा असर - Rekawaya Police Naxal Encounter

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 2:25 PM IST

Updated : May 27, 2024, 2:36 PM IST

Abujhmad Naxal Encounter छत्तीसगढ़ में सरकार ने नक्सलियों के सामने सरेंडर पॉलिसी रखी है. सरकार को उम्मीद है कि नक्सली मुख्य धारा में आना चाहते हैं.इसलिए उन्हें बातचीत का एक मौका दिया जाए.इसके बाद भी कई संगठन ऐसे हैं जो सरकार को प्रस्ताव को सीरियसली ना लेकर इसे महज चुनावी स्टंट मान रहे हैं.इसलिए ना तो वो मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं और ना ही खून खराबा रोकना.इसलिए ऐसे नक्सलियों का दिमाग ठिकाने के लिए सरकार ने फोर्स को फ्री हैंड दे रखा है.यानी फोर्स शांति का रास्ता ना अपनाने वाले नक्सलियों को दूसरी दुनिया में भेज रही है.ताजा घटनाक्रम में अबूझमाड़ में हुई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है.जिसमें 8 नक्सली ढेर हुए हैं. Operation Jal Shakti Impact

Rekawaya Police Naxal Encounter
अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)

अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 23 मई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन जल शक्ति लॉन्च किया.इस ऑपरेशन में जवानों ने जंगलों के अंदर छिपकर बैठे नक्सलियों के ठिकाने तक जाकर उन्हें ढेर किया.इस नक्सली मुठभेड़ में 4 पुरुष और 4 महिला नक्सली ढेर हुए. ये मुठभेड़ 24 घंटे से ज्यादा समय तक चली.मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के शव और उनसे बरामद हथियार,विस्फोटक समेत दूसरी सामग्रियों को अपने कंधे में ढोकर कैंप तक लाया.

Abujhmad Naxal Encounter
चट्टानों पर मौजूद हैं फोर्स के गोलियों के निशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्राउंड जीरो तक पहुंची ईटीवी की टीम : इस घटना की ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए ईटीवी भारत की टीम 200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करते हुए अबूझमाड़ के जंगल में पहुंची. बीच के रास्तों में मोटरसाइकिल से बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी को छोटी डोंगी से पार किया. जंगल पहाड़ पगडंडियों के रास्ते करीब 200 फिट खड़ी पहाड़ी पैदल सफर तय करते हुए उस जगह तक हमारी टीम पहुंची जहां नक्सलियों से जवानों का आमना सामना हुआ था.ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर एनकाउंटर वाली जगह की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. घटना वाली जगह पर मौजूद पेड़ इस बात की गवाही दे रहे थे कि उस दिन क्या हुआ था.

Abujhmad Naxal Encounter
इसी जगह पर ढेर हुए थे नक्सली (ETV Bharat Chhattisgarh)

पेड़ और चट्टान दे रहे थे गवाही : एनकाउंटर वाली जगह पर गोलियों के निशान पेड़ों पर मौजूद थे. गोली के खाली खोखे इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि दोनों ओर से किस तरह से फायरिंग हुई थी.पत्थरों पर खून के धब्बे और बिखरे सामान चीख-चीखकर कह रहे थे कि जवानों ने किस तरह से नक्सलियों को घेरा था.आपको बता दें कि ये इलाका चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है. तीनों जिलों से जवान नक्सलियों को घेरते हुए मौके पर पहुंचे थे.ताकि कोई कहीं से भाग ना सके.इस दौरान बीच रास्ते में भी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

Abujhmad Naxal Encounter
फोर्स ने चट्टानों के बीच से की फायरिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैसे मिली थी सूचना ?: अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना के बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर तीनों जिलों के सुरक्षाबलों को 21 तारीख को लोकेशन तय कर रवाना किया गया. नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी के बड़े लीडर दीपक, कमला, सपना उर्फ सपनक्का , प्लांटुन नंबर का कमांडर मल्लेश सहित 50 से 60 नक्सलियों की सूचना मिली थी.इनके लिए फोर्स ने ऑपरेशन जल शक्ति लॉन्च किया.

Abujhmad Naxal Encounter
मुठभेड़ वाली जगह पर गोलियों के खाली खोखे (ETV Bharat Chhattisgarh)

ऑपरेशन जल शक्ति ने दिखाई ताकत : 1000 जवानों को अबूझमाड़ के जंगलों में रवाना किया गया था. जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम 23 तारीख की सुबह तीनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंची. तब अबूझमाड़ के रेकावाया में नक्सलियों से आमना सामना हुआ. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया. वापसी के वक्त एसटीएफ के जवानों के साथ फिर से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई.इस बार नक्सलियों की टीम के महिला लीडर जवानों के गोली का शिकार बन गई. इस तरह सुरक्षाबलों ने कुल 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से 8 हथियार, 7 बीजीएल सेल के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, कुकर बम और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की है.

सरेंडर करो या हो जाओ ढेर : आपको बता दें कि साल 2024 की शुरुआत से ही बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में लगातार नक्सली मुठभेड़ हो रही है. इन मुठभेड़ों में नक्सलियों के बड़े लीडर्स ढ़ेर हुए हैं. अबूझमाड़ का 4 हजार वर्ग किलोमीटर इलाका जो नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता था.उसे अब फोर्स नई रणनीति के तहत अपने कब्जे में ले रही है.धीरे-धीरे करके कैंप स्थापित करने के बाद नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है. इस दौरान सरकार ये मैसेज भी देना चाहती है कि या तो आप सरेंडर करिए या फिर ढेर होने के लिए तैयार हो जाईए.

हांदवाडा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 31 लाख का था माओवादियों पर इनाम - Handwara encounter
बीजापुर एनकाउंटर पर कांग्रेस को शक, नक्सली बताकर गांव वालों को ढेर करने का लगाया आरोप - Bijapur Pedia encounter
बस्तर में लाल आतंक से मुठभेड़ में जवानों को सफलता, बीजापुर में दो और सुकमा में एक नक्सली ढेर - Action On Naxalites In Bastar
Last Updated : May 27, 2024, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.