ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने रचा बड़ा कीर्तिमान, आईपीएल इतिहास में 8000 रन पूरे करने वाले बने पहले बल्लेबाज - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 8:26 PM IST

Updated : May 22, 2024, 8:49 PM IST

Virat Kohli Complete 8000 IPL Runs: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर के दौरान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli
विराट कोहली (ians photos)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. वो आईपीएल के इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर में हासिल की हैं.

ऐसे हासिल किया ये बड़ा मुकाम
कोहली ने इस मैच का 29वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा द्वारा फेंके गए छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप मिडविकेट के माध्यम से फ्लिक खेला और 1 रन लिया. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें केवल 252वें मैच का समय लगा है. विराट कोहली ने 252 मैचों की 248 पारियों में 8004 रन बना लिए हैं. कोहल के नाम आईपीएल में 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं.

मैच का अब तक का हाल
राजस्थान और आरसीबी के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच की बात करें तो अब तक आरसबी ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेत हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. इस समय दिनेश कार्तिक (2) और महिपाल लोमरोर (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस सीजन जमकर गरजा है विराट का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए विराट ने इस सीजन अपने बल्लेबाज का जलवा बिखेरा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों की 15 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 714 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 61.75 का और स्ट्राइक रेट 154.69 का रहा है. इस सीजन कोहली अपने बल्ले से 62 चौके और 38 छक्के भी लगा चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : RR Vs RCB: एलिमिनेटर से पहले जागी विजय माल्या की अंतरात्मा, विराट के लिए कही ये दिल छू लने वाली बात
Last Updated : May 22, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.