ETV Bharat / bharat

Nirbhaya's mother rejects rumours of contesting Delhi polls on Congress ticket

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:37 PM IST

d
d

16:08 January 17

Nirbhaya's mother denies claim

 Nirbhaya's mother, has denied reports of her joining politics. "I have no interest in politics and have not spoken to anyone in Congress party. I only want justice for my daughter and the execution of the convicts."

16:05 January 17

15:59 January 17

Nirbhaya's mother likely to join Congress

New Delhi: Nirbhaya's mother is likely to join the Congress party and would contest against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal.

This came after Congress' election in-charge in Delhi, Kirti Jha Azad, announced the decision on Twitter saying: "Welcome Asha Devi."

Further details are awaited.

Intro:निर्भया की मां कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल, कीर्ति आजाद ने किया ट्विटर पर स्वागत

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली कांग्रेस कमेटी ऐसे चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की कवायद में जुटी हुई है जिससे कि वे बेहतर सफलता हासिल कर सकें. इसी कड़ी में शुक्रवार को कैंपेन कमेटी के चेयरमैन की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए निर्भया की मां आशा देवी का स्वागत करने की बात कही है.


Body:निर्भया की मां कांग्रेसमें हो सकती हैं शामिल
आपको बता दें कि निर्भया रेप कांड को लेकर जहां पूरे देश में चर्चा गरमाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर निर्भया की मां आशा देवी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की भी चर्चाएं भी गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अहम रोल अदा कर सकते हैं और वह पार्टी में शामिल हो सकती है. वही बताया यह भी कहा जा रहा है कि वह नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं

कीर्ति आजाद ने किया यह ट्वीट
आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने अपने टि्वटर हैंडल से यह लिखा है कि ऐ मां तुझे सलाम आपका कांग्रेस में स्वागत है. ऐसे में निर्भया की मां आशा देवी के पार्टी में शामिल होने की चर्चा गरम है और बताया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द पार्टी में शामिल होकर विधानसभा में चुनाव लड़ सकती है.


Conclusion:फिलहाल देखने वाली बात होगी कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव में आशा देवी को अपना चेहरा बनाती है या नहीं.
Last Updated : Jan 17, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.