उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9AM

By

Published : Jun 5, 2022, 9:12 AM IST

जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. देहरादून में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

1- IIFA 2022 में चला जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू, जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

आईफा अवॉर्ड्स शो 2022 का आगाज हो चुका है. आईफा अवॉर्ड्स आयोजन अबु धाबी में किया गया है. तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है.

2- ऐतिहासिक विजय के बाद सीएम धामी का देहरादून में भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

3- मंत्री गणेश जोशी का ये 'पाप' इस 'पुण्य' से हो जाएगा माफ, हरीश रावत खुद देंगे बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Former Chief Minister Harish Rawat) ने चकबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (Harish Rawats post regarding consolidation) किया है. जिसमें उन्होंने कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का जिक्र (Harish Rawats post mentions Ganesh Joshi) किया है.

4- चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

5- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने योजनाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

देहरादून में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने तमाम केंद्रीय योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

6- पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिचर्चा, डॉ अनिल जोशी और डीजीपी ने रखे विचार

पुलिस मुख्यालय पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी और डीजीपी अशोक कुमार ने परिचर्चा की. इस दौरान दोनों ने पर्यावरण संरक्षण और इस दिशा में किए जाने वाले प्रयास को लेकर अपनी बात रखी.

7- सिद्धू मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

लक्सर में सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. इससे पहले सभी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

8- ओम पर्वत से 'पार्वती' को उठा लाई पुलिस, शिव से विवाह पर अड़ी थी युवती

भारत चीन सीमा पर स्थित नाभीढांग में डटी लखनऊ की युवती को आखिरकार पुलिस उठाकर धारचूला ले आई है. फिलहाल, महिला से पूछताछ जारी है. ये युवती अपनी मां के साथ ओम पर्वत घूमने गई थी, लेकिन वापस लौटने से इनकार कर दिया. इसके पीछे उसने भगवान शिव से विवाह करने की बात कही थी.

9- IMA परेड को लेकर कल से रूट रहेगा डायवर्ट, दून पुलिस का तैयार किया प्लान

आईएमए परेड (IMA Parade in Dehradun) और उसके कार्यक्रमों को देखते हुए राजधानी में रूट डाइवर्ट प्लान (Route diverted for IMA parade in Dehradun) तैयार किया गया है. आम जनता को इन दिनों में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है.

10-CDS परीक्षा में हिमांशु पांडे ने लहराया परचम, देशभर में हासिल किया पहला स्थान

सीडीएस की परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु पांडे देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details