ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित, सीएम ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 8:47 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में तमाम सुविधाओं की समीक्षा भी की.

मुख्यमंत्री ने इसके लिये एक्सपर्ट कमेटी गठित (Chardham Expert Committee) किये जाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हो रही मृत्यु के वास्तविक कारणों की भी सही स्थिति जनता के समक्ष रखी जाए. ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आवश्यक एहतियात बरतें. उन्होंने इसके लिये बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा.

पढ़ें-कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा मुस्लिम यूनिवर्सिटी का जिन्न, पार्टी में अब भी बहस जारी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बुजुर्ग लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आए, इसकी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए. इस सम्बन्ध में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के प्रति नकारात्मक संदेश से बचाव के साथ ही यात्रा के सम्बन्ध में की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन एवं एसडीआरएफ के अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुए नियमित रूप से मीडिया को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.

Last Updated :Jun 5, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.