ETV Bharat / entertainment

श्रुति हासन ने लगाई ब्रेकअप की खबरों पर पक्की मुहर, LIVE आकर बोलीं- अब दूसरे की तलाश में हूं - Shruti Haasan Breakup

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 4:55 PM IST

Updated : May 23, 2024, 5:03 PM IST

Shruti Haasan Breakup with Santanu Hazarika : श्रुति हासन ने लाइव आकर फैंस को बता दिया है कि उनका ब्रेकअप हो गया है और अब वह किसी दूसरे पार्टनर की तलाश में हैं.

Shruti Haasan
श्रुति हासन (IMAGE - IANS)

हैदराबाद : श्रुति हासन ने ब्रेकअप पर मुहर लगा दी है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति ने सोशल मीडिया पर आकर खुलेआम फैंस को बता दिया है कि वह अब सिंगल हैं. इतना ही नहीं अपने ब्रेकअप पर मुहर लगाते हुए श्रुति ने यह भी कहा कि उन्हें अब किसी दूसरे पार्टनर की जरुरत है. दरअसल, आज 23 मई को श्रुति सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने फैंस को यह न्यूज देकर गई हैं.

Shruti Haasan
श्रुति हासन (Shruti Haasan - Instagram)

मैं सिंगल हूं- श्रुति

श्रुति हासन ने आज सोशल मीडिया पर आकर AMA लाइल सेशन में एक फैन के उनकी रिलेशनशिप के सवाल पर एक्ट्रेस खुलकर बोलीं. श्रुति हासन के लाइव सेशन में एक फैन ने लिखा है सिंगल हो या कमिटेड? इस पर श्रुति हासन ने दिल खोलकर जवाब देते हुए कहा, मैं इस सवाल को इन्जॉय नहीं करती, लेकिन मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और दूसरे की तलाश में हूं, मैं बस अब अपनी लाइफ और अपने काम को ही इन्जॉय कर रही हूं'.

किसे डेट कर रही थीं श्रुति हासन?

श्रुति हासन आर्टिस्ट शांतनु हजारिक को लंबे समय से डेट कर रही थीं. वहीं, हाल ही में अफवाह थी कि दोनों एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. श्रुति और शांतनु कोविड 19 के दौरान नजदीक आए थे. कपल मुंबई में एक साथ रहा था. श्रुति कभी-कभी शांतनु के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं.

श्रुति हासन का वर्कफ्रंट

श्रुति को पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर में देखा गया था. अब वह सालार पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम और चेन्नई स्टोरी में दिखेंगी. इनके अलावा श्रुति हासन 'मेजर' फेम एक्टर अदिवि शेष के साथ फिल्म डकैत में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें :

यश की 'टॉक्सिक' में कौन होगी एक्ट्रेस करीना कपूर खान या श्रुति हासन ?, मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी - Yash Toxic Makers


रजनीकांत की 'थलाइवर 171' में श्रुति हासन की एंट्री, आज मिलेगा 'थलाइवा' के फैंस को बड़ा तोहफा - Thalaivar 171


श्रुति हासन का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप?, क्या सोशल मीडिया पर किया एक-दूजे को अनफॉलो?, यहां जानें - Shruti Haasan BREAK UP


Last Updated : May 23, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.