ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर बरपाया कहर, पहाड़ों में कई जगह रास्ते बंद, जानें चारधाम यात्रा का हाल - Heavy rain in Uttarakhand

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 5:26 PM IST

Heavy Rain In Uttarakhand उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जारी है. इसी बीच कई इलाकों में कुदरत ने कहर बरपाया है. पौड़ी जिले में भारी बारिश होने से आधा दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. कई घरों में मलबा घुसने की भी जानकारी है. वहीं, कुछ इलाकों में रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए है, जिनकी वजह से कुछ लोग बीच रास्तों में ही फंसे हुए है. जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर शरण दी गई है.

heavy rain in uttarakhand
उत्तराखंड में हुई भारी बारिश (photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर बरपाया कहर (ईटीवी भारत.)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के साथ-साथ मौसम ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सरकार की चुनौतियां और बढ़ गई हैं. बीते रोज पौड़ी के बीरोखाल तहसील में भारी बारिश की वजह से क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. जिसमें से सुकई गांव के 21 घरों में मलबा घुस गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को गांव के अन्य घरों और पंचायत घर में ठहराया गया है.

भारी बारिश से पौड़ी के आधा दर्जन गांव प्रभावित: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पौड़ी जिले की बिरोखाल तहसील क्षेत्र में भारी बारिश से तकरीबन आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. इस दौरान सतपुली से वापस लौट रहे 23 लोग सड़क टूटने की वजह से फंस गए, जिन्हें प्राथमिक विद्यालय पंचराड और संकुल केंद्र फरसाड़ी में ठहराया गया है और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के अलावा मोटर मार्ग और एक राज्य मार्ग भी अवरुद्ध हुआ है.

पहाड़ी जिलों में हुई भारी बारिश: प्रदेश में उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग सहित सभी पहाड़ी जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है. कई जगहों पर बेहद कम समय में काफी ज्यादा बरसात हुई है. आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के चलते तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं.

वनाग्नि ने सरकार की बढ़ाई चिंता: बता दें कि एक तरफ प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फॉरेस्ट फायर की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. बीते 24 घंटे में वन विभाग नरेंद्र नगर के अंतर्गत आने वाले सकलाना रेंज कद्दू खाल बीट के दो स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा नैनीताल जिले में वन विभाग नैनीताल के अंतर्गत मनोरा रेंज डोलमार बीट में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि वन विभाग द्वारा घटनाओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.