उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इंंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार

By

Published : Aug 25, 2021, 6:37 PM IST

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. स्टेडियम के बाथरूम में वायल और सिरिंज के अंबार से इस बात का खुलासा हुआ. अब आयोजन कमेटी की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

used injection vials and syringes found in toilet of eklavya sports stadium agra
used injection vials and syringes found in toilet of eklavya sports stadium agra

आगरा: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. स्टेडियम के बाथरूम में इंजेक्शन के वायल और सिरिंज का अंबार मिला है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आयोजन कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत की. उनका कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक मेडिकल टीम की यहां ड्यूटी के लिए लगवाई थी. मगर एक भी दिन चिकित्सकों की टीम यहां नहीं आई. बिना डॉक्टर्स और डोपिंग कमेटी के पूरी एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो गई.

आगरा की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डोपिंग!
ईटीवी भारत को जानकारी मिली थी कि राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में खिलाड़ी इंजेक्शन लगा कर खेल रहे हैं. बाथरूम में खिलाड़ी इंजेक्शन लगाते थे और फिर इवेंट्स में भाग ले रहे थे. जब ईटीवी भारत की टीम एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची तो बाथरूम में बड़ी संख्या में इंजेक्शन के खाली वायल और सिरिंज मिलीं. ईटीवी भारत के टीम ने जब आयोजन समिति से पदाधिकारियों से इस बारे में बातचीत की तो खलबली मच गई.
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा
आगरा एथलेटिक्स एसोसिएशन की सदस्य बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं. 28 वीं राज्यस्तरीय अंडर 23 महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था. इसमें प्रदेश भर के एथलीट्स ने भाग लिया था. खिलाडियों की मेडिकल जांच और दस्तावेजों की जांच के बाद प्रतियोगिता कराई गई. टॉयलेट में मिले इंंजेक्शन वायल और सिरिंज का उपयोग इस प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों ने किया, इसकी पुष्टि करना मुश्किल है. स्टेडियम में 22 खेलों के लिए खिलाड़ी आते हैं. वेटलिफ्टिंग में अधिकतर ड्रग्स का उपयोग किया जाता है. यह भी हो सकता है कि यहां कुछ खिलाड़ियों ने इन इंजेक्शन का उपयोग किया हो.
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के टॉयलेट में इस्तेमाल सिरींज
आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गौरव कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयोजन के दौरान मेडिकल टीम की तैनाती के आदेश कराए गए थे. आदेश के बाद भी एक भी दिन मेडिकल टीम नहीं आई. ऐसे में खिलाडियों की मेडिकल जांच करना मुश्किल था. बाथरूम में मिले इंंजेक्शन वायल और सिरिंज के अंबार को लेकर आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गौरव कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बाथरूम में जो सिरिंज और खाली इंजेक्शन वायल पड़े मिले हैं. इनके बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों ने उपयोग किए हैं या यहां के खिलाड़ी इस्तेमाल करते थे. खिलाड़ियों का इंजेक्शन का उपयोग करना गलत बात है.
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिन तक चली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिना चिकित्सकीय टीम के देखरेख में हुई. इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर प्रतियोगिता के दौरान कोई खिलाडी चोटिल हो जाता तो लेने के देने पड़ जाते. इसका जवाब आयोजन समिति के पास अधिकारियों के पास भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details