नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, हारी हुई सीटों पर विशेष फोकस

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:09 PM IST

a
a ()

दिसंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (Civic Election) में शानदार जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रणनीति तैयार कर ली है. पिछले चुनाव में नगर निकाय की जिन सीटों पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. ऐसी सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस है. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया है. इसके अलावा भाजपा ने सभी नगर निकायों में घर घर सम्पर्क की योजना बनाई है.

लखनऊ : दिसंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (Civic Election) में शानदार जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रणनीति तैयार कर ली है. पिछले चुनाव में नगर निकाय की जिन सीटों पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. ऐसी सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस है. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया है. इसके अलावा भाजपा ने सभी नगर निकायों में घर घर सम्पर्क की योजना बनाई है.


भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है। इस कड़ी में वरिष्ठ नेताओं के अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों की भी जिम्मेदारी तय की जा रही है. वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से नगर निकायों के क्षेत्र में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों और क्षेत्र में कराए गए कामकाज को बताने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

खास बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव को भाजपा सेमीफाइनल के रूप में देख रही है. इसी रणनीति (strategy) से पार्टी निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वर्ष 2017 में नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 16 में से 14 सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि अलीगढ़ और मेरठ में भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई थी. इन दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने कब्जा किया था. इसके अलावा करीब 450 से अधिक वार्डों के पार्षद वाले चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनाव नहीं जीत पाए थे. ऐसे में इन सीटों पर जीत को लेकर खास रणनीति तैयार की गई है.

इसके अलावा नगर पालिका की करीब 100 ऐसी सीटें थीं जिन पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत नहीं पाई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष वाली करीब 130 सीटें ऐसी थीं जिन पर हार मिली. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी इन हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति बना रही है. रणनीति के तहत वरिष्ठ नेता और मंत्रियों को संबंधित नगर निकाय चुनाव वाले जिलों का प्रभारी बनाया गया है. इन नेताओं और मंत्नियों को क्षेत्र में डेरा डालकर चुनाव जिताने की रणनीति पर का काम करना है.


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हमारी कोशिश है कि पार्टी सभी 17 नगर निगम वाले क्षेत्रों में जीत दर्ज कर सके. पिछली बार अलीगढ़ और मेरठ में पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई थी. इसलिए इस बार वहां की जीत को लेकर जल्द ही राज्य सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही मंडल प्रभारी वाले मंत्रियों को भी वहां पर लगाकर चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. नगर निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता और मंत्रियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, नगर विकास विभाग के स्तर पर किए गए कामों आदि उपलब्धियों को बताकर जनता को जोड़ने पर फोकस रहेगा.

यह भी पढ़ें : BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले- PM Modi के नेतृत्व में दुनिया का सिरमौर बन रहा है भारत

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि भाजपा सभी चुनाव को लेकर हमेशा सक्रिय रहती है. भाजपा 24 घंटे 7 दिन काम करने वाली पार्टी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी पूरी रणनीति तैयार कर ली है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों राज्य सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी देते हुए निकाय चुनाव जीतने का काम किया जाएगा। इस बार हारी हुई सीटों पर भी कमल खिलाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में सपा के 18 पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.