ETV Bharat / state

इलाहाबाद-फूलपुर सीट Voting Updates; इलाहाबाद में बूथ पर पूर्व सांसद रेवती रमण का हंगामा - ALLAHABAD Phulpur SEAT POLLING

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 8:11 AM IST

Updated : May 25, 2024, 5:31 PM IST

यूपी में आज लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से एक प्रयागराज लोकसभा सीट भी है. यहां सुबह से ही वोटर मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं.

फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है.
फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया मतदान. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. दोनों लोकसभा सीटों पर करीब 39 लाख से अधिक मतदाता आज 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इलाहाबाद लोकसभा सीट नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस से उज्जवल रमण सिंह और बसपा से रमेश सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी हैं. वहीं फूलपुर संसदीय सीट पर भाजपा से प्रवीण सिंह पटेल, सपा से अमरनाथ मौर्य और बसपा से जगन्नाथ पाल चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस ने अंतिम बार 1984 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उस दौरान दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से पार्टी यहां से जीत का स्वाद नहीं चख पाई है.

सीट पर पिछले चुनाव की स्थिति.
सीट पर पिछले चुनाव की स्थिति. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस सीट पर कभी था कांग्रेस का राज : इलाहाबाद लोकसभा सीट 9 बार कांग्रेस के कब्जे में रही. 1952 के बाद से बीजेपी दूसरी ऐसी पार्टी है जिसने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की. भगवा पार्टी को यहां 5 बार सफलता मिली. समाजवादी पार्टी यहां से 2 बार जीत दर्ज कर पाई. जबकि बसपा का आज तक खाता नहीं खुला. भाजपा के लिए मुरली मनोहर जोशी ने 1996 में जीत दर्ज कर पहली बार खाता खोला था.

पहली बार मतदान का युवाओं में दिखा उत्साह. (VIDEO Credit; Etv Bharat)
प्रयागराज की दोनों सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)
बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं.
बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

1984 में हुआ था सर्वाधिक मतदान : प्रयागराज आबादी के लिहाज से यूपी का सबसे बड़ा दिला माना जाता है. आजादी के बाद यहां 1984 में सर्वाधिक मतदान हुआ था. फूलपुर सीट पर 61.03 जबकि इलाहाबाद सीट पर 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था. 1999 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर लोकसभा सीट पर 58.38 प्रतिशत मतदान हुआ. इलाहाबाद सीट का दूसरा सर्वाधिक मतदान साल 1962 के चुनाव में हुआ था. उस दौरान यहां 54.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

फूलपुर लोकसभा सीट.
फूलपुर लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

2019 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर में तकरीबन 48.7 जबकि इलाहाबाद में 51.83 फीसद पोलिंग हुई थी. इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कुल 12 विधानसभाएं आती हैं. इनमें से प्रतापपुर और हंडिया दोनों सीटें भदोही लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान केंद्रों पुलिस-पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री के जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
सुबह 11 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान हुआ. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग हुई.
सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग हुई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

यहां पढ़िए पल-पल की ताजा अपडेट

इलाहाबाद सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.04 प्रतिशत मतदान हुआ. फूलपुर में 33.05 प्रतिशत वोटिंग हुई. सुबह 11 बजे तक 23.88 प्रतिशत मतदान हुआ. फूलपुर सीट पर 22.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक इलाहाबाद सीट पर 9.37, जबकि फूलपुर सीट पर 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रयागराज के ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान करने के बाद डिप्टी सीएम ने दावा किया कि 4 जून को एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और 400 सौ पार सीटें बीजेपी जीतेगी. 6वें और 7वें चरण के मतदान में भाजपा गठबंधन एकतरफा विजय की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ हो रहा है. विपक्ष की तरफ से जो भी बड़े बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वे हवा-हवाई साबित होंगे. राहुल गांधी-अखिलेश यादव के गठबंधन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2 लड़कों की जोड़ी पहले भी फेल हुई है. इस बार भी फेल होगी.

प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मैरी लूकस स्कूल पोलिंग सेंटर में पहुंचकर मतदान किया. इसके साथ ही डीएम ने सभी शहर वासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी पति के साथ मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग वोटिंग में उत्साह दिखा रहे हैं. मोदी फिर से पीएम बनेंगे.

प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर बुजुर्ग भी वोटिंग में उत्साह दिखा रहे हैं. ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर आदर्श पोलिंग सेंटर पर मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाने के साथ ही रंगीन-गुब्बारों से आकर्षक सजावट की गई है. इस दौरान दिव्यांग बुजुर्ग महिला मतदाता ने प्रयागराज के सभी मतदाताओं से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील भी की है.

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के शहर उत्तरी विधानसभा के मतदान केंद्रों पर फर्स्ट टाइम वोट डालने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. युवा वोटर दीप्ति मिश्रा और विनायक ने कहा कि वह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र की उन्नति व तरक्की के लिए वोट कर रहे हैं. उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो देशवासियों के साथ ही देश का भी विकास कर सके. देश के प्रत्येक नागरिक को मताधिकार के प्रयोग करना चाहिए. किसी भी सरकार पर अंगुली उठाने के काम नहीं चलेगा. सभी को मतदान कर अपना फर्ज निभाना चाहिए.

पोलिंग सेंटर के बाहर हंगामा करने पर पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को थाने में बैठाया: करेली इलाके में मतदान केंद्र के बाहर जुटी भीड़ को हटाने का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने पकड़कर थाने में बैठा लिया.

कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वो लेखपाल पोलिंग सेंटर के बाहर जुटी अराजक भीड़ को हटाने वाली पुलिस से भिड़ गए. रेवती रमण सिंह के साथ ही उनके समर्थक भी उग्र होकर पुलिस से भिड़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने कुंवर रेवती रमण सिंह और समर्थकों को पुलिस थाने ले गई.

जहां पर कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने थाने में बैठाकर रखा है. वहीं रेवती रमण के समर्थकों का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के पिता को पुलिस ने तानाशाही करते हुए थाने में बैठा लिया है.

हालांकि पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि कुंवर रेवती रमण सिंह समर्थकों के साथ पोलिंग सेंटर के बाहर भीड़ जुटाकर खड़े थे, जिन्हें सेंटर पर तैनात पुलिस ने वहां से हटने को कहा तो उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगीं.

समर्थकों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस उन्हें गाड़ी समेत लेकर थाने गयी और वहां रेवती रमण सिंह को बैठा दिया. उस दौरान रेवती रमण सिंह से जब यह पूंछा गया कि वो किस कारण पोलिंग सेंटर में जाना चाहते हैं जिस पर उन्होंने खुद को प्रत्याशी का एजेंट होने की बात बतायी.

जिसके रेवती रमण सिंह एजेंट होने का पेपर नहीं दिखा सके जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा लिया. इस दौरान सपा कांग्रेस के नेताओं और पुलिस से झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल होने लगा.

यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; 14 सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी- इंडी गठबंधन में सीधी टक्कर

Last Updated : May 25, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.