ETV Bharat / state

डॉगी के जन्मदिन पर लगे बार बालाओं के ठुमके, पूरे गांव को दावत, लोगों ने कहा किस्मत हो तो ऐसी - Bar girls dance on Doggy birthday

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:18 PM IST

Updated : May 25, 2024, 6:23 PM IST

लखीमपुर खीरी के गोंधिया गांव के रहने वाले गुडडू गौतम ने अपने पालतू डॉगी काजू के जन्मदिन पर भव्य पार्टी का आयोजन किया. पार्टी के आयोजन की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. हर कोई पेट डॉग के लिए लाख रूपये खर्च करने को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

FEAST ON DOG BIRTHDAY
बर्थडे पार्टी हो तो ऐसा (PHOTO source, ETV BHARAT)

कुत्ते के जन्मदिन पर नाचा पूरा गांव (video source, ETV BHARAT)

लखीमपुर खीरी: अपने बच्चों के जन्मदिन पर दावत देने से लेकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम करवाना तो आमबात हो गई है आजकल. लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शख्स ने अपने एक साल के पालतू कुत्ते का जन्मदिन ऐसा मनाया कि जिसकी चर्चा पूरे जिलेभर में हो रही है. और उस आयोजन में शामिल हर कोई यह कहने को मजबूर हो गया कि किस्मत हो तो ऐसी.

दरअसल लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ के गोंधिया गांव के रहने वाले गुडडू गौतम नाम के व्यक्ति ने एक साल पहले बाजार से 5 हजार रूपये में एक कुत्ते के बच्चे को खरीदकर लाया. उसका नाम रखा काजू. दंपत्ति ने काजू की देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उसका अपने बच्चों से बढ़कर ख्याल रखाा. काजू जब एक साल का हुआ तो पति पत्नी ने उसका जन्मदिन मनाने की मन में बात ठान ली और जन्मदिन के लिए पूरे गांव में दावत के लिए निमंत्रण भिजवाया गया. रिश्ते नातेदारों को भी बुलाया गया और स्पेशल काजू की केक बनवाई गई.

कुत्ते काजू के जन्मदिन को लेकर पूरे घर को सजाया गया. टेंट और लाइट के इंतजाम किए गए. उससे भी बढ़कर बार बालाओं को भी बुलाया गया. काजू के बर्थडे पर स्पेशल काजू से बनाए गए केक को काटा गया. फिर पूरे गांव वालों को दावत दी गई. साथ ही बार बालाओं के ठुमके भी लगाए गए.

कुत्ते के जन्मदिन पर बार बालाओं के डांस और पूरे गांव को दावत देने का वीडियो पूरे इलाके में फैल गई. जिसने भी ये खबर देखी सुनी सभी इसकी चर्चा किए बिना नहीं रह सके. अपने पालतू कुत्ते पर इस तरह लाख रूपये खर्च कर पार्टी मनाने वाले गुड्डू गौतम भी काजू के साथ साथ फैमस हो गए.

ये भी पढ़ें:पहली बार मॉल में घूमने आए पालतू जानवर, बेघरों को मिला परिवार, वन्यजीव संरक्षण ने दिया अनोखा संदेश

Last Updated : May 25, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.