दिल्ली

delhi

DTC मामले में AAP का पुराना राग, नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार

By

Published : Aug 19, 2021, 5:24 PM IST

दिल्ली में नई बसों की खरीद मामले में जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. DTC के लिए खरीदी गई नई बसों के मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. बीजेपी का आरोप था कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बसों के मेंटेनेन्स के लिए अतिरिक्त पैसों का भुगतान किया है.

Delhi Transport Corporation
Delhi Transport Corporation

नई दिल्ली :डीटीसी में हुए कथित घोटाले की जांच अब सीबीआई कर रही है. भाजपा ने मामले में तुरंत परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की बर्खास्तगी की मांग की है. हालांकि आम आदमी पार्टी सरकार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी नई बसें नहीं आने देना चाहती.


सरकार की ओर से कहा गया कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई गई थी. कमेटी की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि दिल्ली में भाजपा नई बसें आने नहीं देना चाहती. इससे पहले भी कोशिश की गई लेकिन निरर्थक साबित हुई. AAP की तरफ से कहा गया कि दिल्ली सरकार सिर्फ काम में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा ऐसे प्रपंच करती है.

ये भी पढ़ें-डीटीसी की बेड़े में जुड़ी 32 नई बसें

ये भी पढ़ें-साल दर साल बदहाल होती गई डीटीसी को रिवाइवल की आस, 2025 तक रिटायर्ड हो जाएंगी सारी बसें!

ये भी पढ़ें-DTC बस खरीद के भ्रष्टाचार प्लान में केजरीवाल की मिलीभगत! BJP ने की CBI जांच की मांग


गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में नई बसों की खरीद की प्रक्रिया में भाजपा द्वारा घोटाले का आरोप लगाया गया था. बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार द्वारा नई बसों के मेंटेनेन्स को लेकर घोटाला हुआ है. इसके बाद बीजेपी ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details