छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलौदाबाजार में श्री सीमेंट संयंत्र हादसा मामला: जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Jul 31, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 12:20 PM IST

श्री सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे के बाद भले ही प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया हो लेकिन प्रबंधन के खिलाफ लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा प्रबंधन के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को मेमोरेंडम सौंपा है. SP से भी जांच की मांग की है.

District Panchayat President Rakesh Verma demanded an inquiry against the management of Shree cement plant accident case in Balodabazar
श्री सीमेंट संयंत्र हादसे की जांच की मांग

बलौदाबाजार:श्री सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे को लेकर बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन और SP आईके एलेसेला को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सीमेंट संयंत्र के खिलाफ FIR के साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की. 26 जुलाई को श्री सीमेंट में एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमे 2 मजदूरों की मौत हुई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

श्री सीमेंट संयंत्र हादसे की जांच की मांग

श्री सीमेंट संयंत्र हादसे में 2 मजदूरों की हुई थी मौत

श्री सीमेंट संयंत्र हादसे के लिए घायल हुए मजदूर समेत जनप्रतिनिधियों ने सीमेंट प्रबंधन व सुरक्षा प्रभारी को जिम्मेदार बताया है. 26 जुलाई को रात 8 बजे संयंत्र के तीसरे यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी क्रेन से मटेरियल शिफ्टिंग के दौरान क्रेन का बेल्ट टूट गया और 10 टन से भी ज्यादा भारी के सरिया 75 फिट की ऊंचाई से नीचे मजदूरों में गिर गया. जिससे 2 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि श्री सीमेंट संयंत्र की मनमानी और लापरवाही के चलते 2 मजदूरों की जान गई है. जिस पर प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जांच होनी चाहिए. निर्माण कार्य को बंद करने की भी मांग को लेकर बलौदाबाजार SP और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे.

श्री सीमेंट संयंत्र में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, प्रबंधन ने की मुआवजे की घोषणा

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की FIR और जांच की मांग

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीमेंट संयंत्र के खिलाफ FIR और जांच की मांग की गई है. इसके संबंध में जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना के दिन प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर, हेल्थ एंड सेफ्टी अधिकारी समेत बचाव टीम ने राहत बचाव कर घायल मजदूरों को बाहर निकाला था. साथ ही आगे की जांच के निर्देश दिए गए है.

श्री सीमेंट संयंत्र हादसे में जिला पंचायत की मांग को लेकर SP आई के एलेसेला ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा न्यायिक जांच की मांग की गई है. चूंकि हमारे द्वारा जो कार्रवाई करनी थी वो हो चुकी है. आगे इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच होगी जो चल रही है.

श्री सीमेंट संयंत्र हादसे में सुरक्षा में भारी चूक, क्षमता से ज्यादा मटेरियल लोड से हुआ बड़ा हादसा

लेकिन इन सबके बीच जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि 26 जुलाई को श्री सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे के लिए संयंत्र प्रबंधन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सीमेंट संयंत्र की लापरवाही और मनमानी के चलते 2 मजदूरों की जान गई है. जिसकी FIR और जांच की मांग कर रहे है. अगर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई और जांच नहीं होगी तो आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं.

Last Updated :Jul 31, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details