ETV Bharat / state

बलरामपुर में पिता बना हैवान, अपने ही मासूम बेटे की बेरहमी से की हत्या, गिरफ्तार - Balrampur Murder case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 1:48 PM IST

Balrampur Murder case बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनकी पिता ने अपने ही मासूम बेटे की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी रिता को गिरफ्तार किया है. father brutally murdered son

BALRAMPUR MURDER CASE
बलरामपुर में हत्या (ETV BHARAT)

बलरामपुर रामानुजगंज: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. शनिवार को देर रात एक सनकी पिता ने धारदार हथियार से अपने ही बेटे की गला काटकर हत्या कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पिता ने की मासूम बेटे की हत्या : जानकारी के मुताबिक, आरोपी कमलेश नगेशिया पिछले कुछ दिनों से अपना मानसिक संतुलन खो चुका था. पुत्र अविनाश नगेशिया गहरी नींद में सो रहा था. तभी उसके पिता कमलेश ने उसे उठाकर आंगन में लाया और धारदार हथियार से गला रेत कर मासूम की हत्या कर दी.

"पुलिस ने आरोपी पिता कमलेश नगेशिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है." - जितेंद्र सोनी, टीआई, शंकरगढ़ पुलिस थाना

आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस : इस घटना में शंकरगढ़ थाना की पुलिस आरोपी कमलेश नगेशिया से पूछताछ कर रही है. पुलिस की टीम आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, जानिए क्यों रची गई थी साजिश - Mantri yadav Murder case
रायपुर में अर्धनग्न हालत में मिली अज्ञात महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - woman dead body found in Raipur
बिरनपुर के खैरी नदी में तैरती मिली लापता युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - DEAD BODY FOUND IN Biranpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.