ETV Bharat / state

जल्दी अमीर बनने की आप भी रखते हैं ख्वाहिश, तो फिर ये खबर है आपके काम की - Thug caught from Kharsia

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 2:22 PM IST

सक्ती पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़े गया ठग अबतक चार दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपए हड़प चुका है. शातिर ठग के कारनामे सुनकर पुलिस भी अब दंग है.

Thug caught from Kharsia
खरसिया से पकड़ा गया शातिर ठग (ETV Bharat)

खरसिया से पकड़ा गया शातिर ठग (ETV Bharat)

सक्ती: सक्ती पुलिस के पास युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक शख्स ने पांच लाख का चूना लगाया है. पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही साइबर सेल की टीम एक्शन में आ गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले शिवनंदन महंत को खरसिया से धर दबोचा. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि वो लोगों को पैसे डबल करने का झांसा देकर चूना लगाता था. अबतक 50 से ज्यादा लोगों को आरोपी लाखों रुपए का चूना लगा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

सलाखों में पहुंचा शातिर ठग: दरअसल सक्ती के पासिद ग्राम में रहने वाले नेहरु लाल राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने लिखाया था कि उसे पांच लाख का चूना दो लोगों ने लगाया है. पीड़ित के मुताबिक खरसिया के रहने वाले शिवनंदन महंत और अजय सिंधी ने उसे पैसा डबल करने का झांसा दिया. भरोसा दिलाया कि उसका पैसा शेयर मार्केट और सट्टे के खेल में लगाकार वो जल्द ही दोगुना कर देगा. पीड़ित युवक उसके झांसे में आ गया. उसने फोन पे के जरिए पांच लाख की रकम ठगों के खाते में डाल दिए. चंद दिनों के बाद युवक को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ. उसने आरोपियों को संपर्क कर पैसे वापस मांगने की कोशिश की. आरोपियों ने पीड़िता का फोन नहीं उठाया. जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई.

दोनों ठग शातिर तरीके से लोगों को शिकार बनाते थे. पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनके पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ठग शिवनंदन महंत को पकड़ लिया है दूसरे की तलाश जारी है. पकड़ा गया ठग अबतक 50 से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका है. - मनीष कुंवर, एडीओपी, सक्ती

सायबर सेल की मदद से पकड़े गए आरोपी: शिकायत के आधार पर सायबर सेल ने बताए गए नंबर की तस्दीक कर आरोपियों को ट्रेस करना शुरु किया. लोकेशन मिलते ही पुलिस ने रेड कर खरसिया से आरोपी शिवनंदन महंत को धर दबोचा. दूसरा आरोपी अजय सिंधी फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.

एमपी के नटवरलाल ने की 60 लाख की ठगी, आरबीआई का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर जीता भरोसा - fraud in Manendragarh
बालोद में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, रेलवे में टीसी बनाने के एवज में ठगे 24 लाख, नागपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Fraud In Name Of TC Job In Railways
दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस, समझिए पूरा केस - Ramgopal Garg gave notice to Google
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.