ETV Bharat / state

एमपी के नटवरलाल ने की 60 लाख की ठगी, आरबीआई का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर जीता भरोसा - fraud in Manendragarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 1:25 PM IST

fraud in Manendragarh Rs 60 lakh कोयलांचल में एक बार फिर लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा दिया गया. लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए शातिर ने आरबीआई का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया.इसके बाद एक-एक करके लोगों से पैसे जमा करवाता गया. जब रकम वापस करने की बारी आई तो आरोपी नौ दो ग्यारह हो गया. fake RBI certificate

60 lakh fraud in Manendragarh
एमपी के नटवरलाल ने की 60 लाख की ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेन्द्रगढ़ में बीस माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 60 लाख की ठगी की गई. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी व्यक्ति ने कंपनी में लाखों रुपए जमा करवाए हैं. इसके लिए आरोपी ने एकजोत और विजन 2022 नाम की कंपनी खोली.लोगों का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने आरबीआई का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को चूना लगा दिया.

कैसे की ठगी : पुलिस के मुताबिक मनेंद्रगढ़ मौहारपारा निवासी महिला रेहाना परवीन ने मनेंद्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमलई जिला शहडोल एमपी का निवासी कलाम अली अप्रैल 2021 मौहारपारा आया था.जिसमें कलाम ने बीस महीने में निवेशित रकम दोगुना होने का झांसा दिया. रेहाना परवीन ने झांसे में आकर 19 अप्रैल 2021 को पहली बार 50 हजार रुपए जमा किया. आखिरी बार महिला ने 20 जून 2023 को डेढ़ लाख जमा किया.इसके बाद आरोपी ने रेहाना समेत दूसरे लोगों को रकम का 10 प्रतिशत प्रतिमाह देना शुरु किया.ये बात जब फैली तो दूसरे लोगों ने भी कंपनी में निवेश कर दिया.

60 लाख का लगाया चूना : रेहाना परवीन के नक्शे कदम में चलते हुए अन्य लोगों ने भी पैसे जमा किए. कलाम अली ने एकजोत नाम की संस्था में पैसा लगाने पर एक वर्ष में सभी ग्राहकों का पैसा आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करने का वादा भी किया. जिसमें 10 हजार रुपए तक ग्राहक को बीस माह तक नियमित रूप से पैसे देने की भी बात कही गई.कुल मिलाकर कलाम अली ने 60 लाख रुपए लोगों से इकट्ठा किए.लेकिन जब पैसा देने की बारी आई तो वापस नहीं किया. शिकायत के बाद मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी कलाम अली के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.

क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय

बिलासपुर में बर्खास्त कॉन्सटेबल ने पुलिस में नौकरी दिलाने करोड़ों की ठगी की, अब हुआ ये हाल

एसईसीएल में नौकरी के लिए शॉर्टकट पड़ा भारी, ठगों के झांसे में आकर जांजगीर के युवक ने गंवाए 20 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.