श्री सीमेंट संयंत्र हादसे में सुरक्षा में भारी चूक, क्षमता से ज्यादा मटेरियल लोड से हुआ बड़ा हादसा

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:31 PM IST

सीमेंट संयंत्र हादसे

बलौदाबाजार जिले के श्री सीमेंट प्लांट में सोमवार रात को हुए हादसे के पीछे सुरक्षा इंचार्ज की बड़ी चूक बताई जा रही है. जिस जगह हादसा हुआ, वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और न ही कोई जिम्मेदार वहां मौजूद था.

बलौदाबाजार: श्री सीमेंट प्लांट में हुए हादसे में सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही सामने आई है. सोमवार को क्रेन से मटेरियल सिफ्टिंग किया जा रहा था. इसी दौरान ओवरलोड होने के चलते क्रेन का बेल्ट टूट गया और 10 टन से भी ज्यादा वजन का सरिया 75 मीटर नीचे मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस मामले में संयंत्र प्रबंधन नें भी चुप्पी साध रखी है.

सीमेंट संयंत्र हादसे में सुरक्षा में भारी चूक.

इस पूरे मामले में SP आइके एलेसेला ने बताया कि मृतकों को 17 लाख 50 हजार की मुआवजा राशि देने की बात प्रबंधन ने की है. FIR कर मामले की जांच चल रही है. इस हादसे के पीछे का कारण जानने के लिए सुरक्षा जांच विभाग के साथ ही पुलिस विभाग भी जांच करेगी.

भाठापारा SDOP बी के द्विवेदी के मुताबिक इस हादसे में 7 लोग चपेट में आए. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में किसी भी प्रकार के विवाद को रोकने के लिए सीमेंट संयंत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

श्री सीमेंट संयंत्र में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, प्रबंधन ने की मुआवजे की घोषणा

सोमवार रात श्री सीमेंट प्लांट के निर्माणाधीन तीसरी यूनिट में काम चल रहा था. करीब 60 मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान क्रेन की बेल्ट टूटने से काम कर रहे मजदूर लोहे की स्लैब के चपेट में आकर एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी 2 लोगों को मामूली चोट भी आई है. प्रबंधन ने बताया कि दुर्घटना में कुल 7 लोग स्लैब के नीचे दबे थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

सीमेंट संयंत्र ने की मुआवजे की घोषणा

मृतक का नाम बृजेश नागवंशी रामानुजगंज बलरामपुर निवासी और रामचंद्र राम गढ़वा झारखंड निवासी है. प्रबंधन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 17 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. मजदूर ECS योजना के अंतर्गत कार्यरत थे, जिसके तहत 3 लाख 50 हजार रुपए भी दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रबंधन मजदूरों के परिजनों को आजीवन 11 हजार रुपए महीना अलग से देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.