बिहार

bihar

सिवान में 24 घंटे के भीतर स्वर्ण व्यवसायी से दूसरी बड़ी लूट, हथियार के बल पर लूटे लाखों के गहने

By

Published : Jan 30, 2022, 10:06 PM IST

सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली (Crime in Siwan) चुनौती दी है. आभूषण दुकान में लूट की पिछली घटना को अभी तक पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि एक बार फिर बड़हरिया में स्वर्ण व्यवसाई से 5 लाख से ज्यादा के जेवर और बाइक अपराधियों ने लूट लिए.

सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद
सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद

सिवान:बिहार के सिवान में स्वर्ण व्यवसाई से लूट की घटना सामने आई है. (Looted in jewelery shop in Siwan) जिले में शाम होते-होते बड़ी घटना को अपराधी अंजाम देने के फिराक में लग जा रहे हैं. ताजा घटना में एक स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख से ज्यादा के जेवर, बाइक और 25,000 रुपए कैश, हथियार के बल पर अपराधी आराम से लूट कर चलते बने. लूट की घटना श्रेया ज्वेलर्स के मालिक के साथ हुई है. यह घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावल हाता और चीतु टोला के बीच की है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: अखिलेश के कारण 5 सीटें दे रही थी RJD, प्रदेश कांग्रेस की 10 सीटों की मांग से टूटा गठबंधन

रविवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर प्रशासन को फिर एक बार चुनौती दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई लकड़ी नबीगंज निवासी प्यारे लाल सोनी ने घटना के बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी. जैसे ही यह खबर लोगों को लगी मौके पर भीड़ इकठ्ठा होने लगी. वहीं, इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी काफी डरे हुए है. फिलहाल, पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर स्वर्ण व्यवसाई घर लौट रहे थे अभी वह पनसरा और चीतु टोला के बीच पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से तकरीबन 250 ग्राम ज्वेलरी और 25 हजार नकद सहित लाखों रुपए के सामान लूट लिए. सोने की किमत 5 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. जिसके बाद स्वर्ण व्यवसाई ने हंगामा करना शुरू किया और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे.

किसी ने इनकी सूचना स्थानीय बड़हरिया थाने को दी और पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. पुलिस कदम मोड़ स्थित दुकान पर भी पहुंच कर जांच कर रही है. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने बताया कि अभी हमें सिर्फ मोटरसाइकिल लूट की सूचना मिली है. हम लोग घटना की बारीकी से जांच कर रहे है. इस घटना के बाद पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है. स्वर्ण दुकानदार ने कहा कि अब हम दुकान नही खोलेगें. तीन दिन से हम दुकान नहीं खोलने की सोच रहे थे जब तक आज घटना घटित हो गई.

बता दें कि अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना इलाके के चांचौरा बाजार में एक आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी 5 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात लूट ले गये. अपराधियों ने पहले चांचौरा के लक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर बम फेंककर दहशत का माहौल बनाया. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दुकान में घुसे और 50 हजार कैश समेत 5 लाख के जे‍वरात लेकर फरार हो गये. अब फिर, 24 घंटे के अंदर स्वर्ण व्यवसाई से दूसरी लूट की घटना हो गई. इस लूट में भी अपराधी 5 लाख रुपये से ज्याद के जेवर और बाइक लूट लिए.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें-जदयू में 'मनभेद'.. ललन और आरसीपी सिंह के बीच घमासान से बढ़ेगी पार्टी की मुश्किलें!

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details