ETV Bharat / state

'सारण हिंसा मामले की EC से शिकायत करेगा JDU', बोले नीरज कुमार- 'लालू परिवार जब-जब चुनाव लड़ा है हिंसा हुई है' - Saran violence

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 2:04 PM IST

SARAN VIOLENCE: जनता दल यूनाइटेड सारण हिंसा मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की तैयारी में है. जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.

सारण हिंसा मामले की EC से शिकायत करेगा JDU
सारण हिंसा मामले की EC से शिकायत करेगा JDU (ETV Bharat)

जदयू नेता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना: सारण लोकसभा सीट पर हुए चुनाव विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि सारण मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने फिर से कहा है कि सारण की घटना दुखदाई है लेकिन घटना की पटकथा राजद ने लिखी है.

छपरा हिंसा की चुनाव आयोग से शिकायत: नीरज ने कहा है रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं तो उनके साथ भोला यादव कैसे जा रहे थे? उनके सिक्योरिटी गार्ड तो है नहीं तो आखिर किस कैपेसिटी से जा रहे थे. उनको अंगरक्षक मिला हुआ है और आदर्श आचार संहिता में साफ लिखा हुआ है, 48 घंटा पहले निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ देना है. इस मामले में हमने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है.

"इन लोगों के कारण आज सारण में सामाजिक तनाव फैला हुआ है. लालू और उनके पूरे परिवार के सदस्य जो चुनाव प्रबंधन में लगे हुए थे उनके मोबाइल का डिटेल निकाला जाए. क्योंकि सामाजिक तनाव फैलाने में यह इतिहास गवाह है कि लालू और उनका परिवार जब-जब चुनाव लड़ा है हिंसा की घटना हुई है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

रोहिणी आचार्य पर एफआईआर: नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन आयोग को हम लिखकर देने जा रहे हैं कि आदर्श आचार संहिता का जो उल्लंघन हुआ है उस पर संज्ञान में लें और उसके हिसाब से कड़ी कार्रवाई आयोग करे. बता दें कि 20 मई को सारण में चुनाव के बाद आरजेडी और बीजेपी में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि 21 मई को फायरिंग हुई जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हैं. वहीं बीजेपी के दो नेता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-

'रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया', सम्राट चौधरी का आरोप - SARAN VIOLENCE

एक क्लिक में जानिए सारण हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ, क्यों भड़की है आग? - Saran Violence

सारण गोलीकांड की भेंट चढ़ी STET की परीक्षा, जिले में 22 और 23 मई को होने वाली परीक्षा रद्द - BSEB STET Exam 2024

'सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो चलेंगी हीं..' छपरा गोलीकांड पर बोले राजीव प्रताप रूडी - Rajiv Pratap Rudy

'जब-जब लालू परिवार चुनाव लड़ा है, तब-तब उन्माद फैला', छपरा में गोलीबारी पर JDU-BJP ने की जांच की मांग - NDA On Election Rivalry In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.