बिहार

bihar

छात्रा बिना पेन पहुंची स्कूल तो गुरुजी बन गए हैवान, जानें बिहार की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 29, 2022, 3:07 PM IST

मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसके चलते यह हादसा हुआ. डिवाइडर से टकराने के बाद पीछे आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी (Four injured in Muzaffarpur road accident) हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

1.मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें
मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसके चलते यह हादसा हुआ. डिवाइडर से टकराने के बाद पीछे आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी (Four injured in Muzaffarpur road accident) हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

2. 'कौन हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह.. नहीं जानती हूं.. जरूरी है जानना..'
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. इस बीच, एक और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन ने एक वीडियो जारी कर हंगाया खड़ा कर दिया है. पवन सिंह को लेकर खेसारी की सबसे बड़ी फैन सौम्या ने क्या कहा.

3. छात्रा बिना पेन पहुंची स्कूल तो गुरुजी बन गए हैवान, बुरी तरह पीटकर किया जख्मी
बगहा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया और उसके बाद किसी को नहीं बताने की धमकी दी. बेटी की हालत देख परिजन जब स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक वहां से फरार हो गया.

4.बीजेपी ने ये क्यों कहा- 'अब राम नाम भजें लालू, उसी से कल्याण'
इफ्तार पार्टियों ने में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकातें हो रही है. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. बिहार में सत्ता परिवर्तन की दावा किया जा रहा है लेकिन बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि सीएम बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं चाहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

5. गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी
गोपालगंज में तिलक समारोह से लौटने के दौरान सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Three Died In Road Accident In Gopalganj) हो गई. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना बाजार के पास की है. तीनों युवक रिश्ते में मामा, भांजा और भतीजे थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..


6. मुजफ्फरपुर में छात्रा की संदिग्ध मौत, मां ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत (Suspicious death of girl student in Muzaffarpur) हो गयी है. 10वीं की छात्रा और उसका 17 साल का दोस्त बेहोशी की हालत में तालाब के किनारे मिले थे. लड़की रात से घर से गायब थी. एक मछुआरे ने दोनों को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी. मृतका की मां ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

7. मनेर में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गये युवक की गला रेतकर हत्या
पटना के मनेर थाना क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

8.आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
बिहार कैबिनेट की बैठक आज शाम 4.15 बजे बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है.

9. अब JDU के बैनर पोस्टर में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होगी फोटो- उमेश सिंह कुशवाहा
जेडीयू के बैनर पोस्टर पर अब केवल नीतीश कुमार की ही फोटो रहेगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस निर्देश (JDU Action On Undisciplined Worker) का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

10. 'पहले राहुल गांधी, ममता बनर्जी से उनके राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कराए RJD'
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़े हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की भी मांग की जा रही है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वसूले जा रहे वैट को कम करने की अपील की. इस अपील के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. इस पूरे मामले में बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने क्या कहा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details