गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 11:59 AM IST

गोपालगंज में सड़क हादसा

गोपालगंज में तिलक समारोह से लौटने के दौरान सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Three Died In Road Accident In Gopalganj) हो गई. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना बाजार के पास की है. तीनों युवक रिश्ते में मामा, भांजा और भतीजे थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया. जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी स्थित बथना बाजार के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक जिंदा जले, फरिश्ता बनकर पहुंचे पप्पू यादव

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत: घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के धोबीचक गांव निवासी गुड्डू चौरसिया की चचेरी बहन का तिलक था. जिसमें शामिल होने के लिए गुड्डू चौरसिया, चंदन चौरसिया और धर्मेंद्र कुमार के साथ यूपी के बरैठा गांव निवासी नागा चौरसिया के घर गए थे. जहां से तिलक चढ़ाकर सभी लोग वापास लौट गए, लेकिन ये तीनों वापस नहीं लौटे. जिससे परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. घर से कुछ लोग तीनों की तलाश में निकले. इसी दौरान एनएच 27 पर तीनों का शव पड़ा मिला.

तिलक समारोह से लौटते समय हुआ हादसा: मृतकों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के धोबीचक गांव निवासी स्व भगरासन चौरसिया के बेटे गुड्डू चौरसिया और मुन्ना चौरसिया के बेटे चंदन कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जा रहें हैं. वहीं एक अन्य मृतक का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है, जो यूपी के तिनफेरवा गांव का रहने वाला था. धर्मेंद्र कुमार रिश्ते में गुड्डू चौरसिया का भांजा लगता था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल: एनएच किनारे शव मिलने के बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. मृतक के परिजनों की माने तो तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन के कुचलने से तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 29, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.