National

Yogi report card: Posh area of Ghaziabad having no signs of road

By

Published : Jul 8, 2019, 11:27 PM IST

The residents of Indirapuram area of Ghaziabad demonstrated on Monday against the Ghaziabad Development Authority and the local leaders as there is no road build in the colony, in spite of complaining thousand of times. However, the authority promised the residents to build a road within 10 days.

Yogi report card: Posh area of Ghaziabad having no signs of road

Indirapuram (Ghaziabad):Although, the Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath claims that all the roads in the state are not only well constructed but also well maintained.

But, there are many areas in the state in which there exist no signs of having a road constructed in the last 10 years.

Yes, there are many but today ETV Bharat have investigated a colony (Indirapuram), which is considered as a posh area of Ghaziabad but having no road since the colony exists.

Rahul Singh, a resident of Indirapuram colony said, "We have been complaining the authority and our local leaders about the pathetic condition of the road since 2017, but unfortunately none of them has solved our problem."

Today, residents of Indirapuram gathered together and demonstrated on the road and chanted slogans against the administration and Ghaziabad Development Authority (GDA).

Soon after the traffic got stuck, the officials came and assured that the road would be built within 10 days.

But, the question is that the road which is not constructed in the last 10 years, would be possible to build in 10 days?

Also Read:Hospital wards submerged in drain water, no steps taken

Intro:
गाजियाबाद। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सड़कों के गड्ढे और सड़कों को ठीक करने का आदेश दे रखा है, वही गाजियाबाद में एक पॉश इलाके की सड़क डेढ़ साल से खराब है। इसी बात को लेकर लोगो का गुस्सा फूटा है, तो 10 दिन का आश्वासन उन्हें मिला है। सवाल यह है कि 10 दिन में सड़क बना दी जाएगी?


Body:गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कल और आज लोगों ने एक सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। मामला अहिंसा खंड इलाके का है। लोगों का आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से यहां की मुख्य सड़क बदहाल है। और इस पर वाहन चलाते समय या पैदल गुजरते समय काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। टूटी हुई रोड से गुजरना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है। लोग काफी परेशान हो चुके हैं। कई बार शिकायत की गई। लेकिन कुछ नहीं हुआ।गुस्से में लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन और जी डी ए के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोग रोड पर बैठ गए जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर आई और स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया। आखिरकार लोगों ने बात मानी और रोड से हट गए।लोगों को आश्वस्त किया गया है कि अगले 10 दिनों के भीतर सड़क बना दी जाएगी। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि इंदिरापुरम के कुछ इलाकों में सरकारी काम चल रहे थे जिसकी वजह से थोड़ी बहुत बाधा थी। लेकिन अब जल्द सड़क बना दी जाएगी। इन कामों का फायदा भी लोगों को ही मिलेगा।


Conclusion:सवाल यह है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी सड़कों के गड्ढे भरने और सड़कों को ठीक करने के आदेश शुरू से ही दिए हुए हैं। वहां पर क्यों स्थानीय स्तर पर अधिकारी लापरवाही करते हैं? सड़क किसी भी इलाके की मूलभूत जरूरत होती है।और यही मूलभूत और बुनियादी जरूरत पूरा करना प्रशासन का जिम्मा होता है।सोचिए जब इसी मूलभूत जरूरत के लिए गाजियाबाद के पॉश इलाके के लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा तो कैसे उत्तर प्रदेश का विकास मुमकिन माना जाएगा।


बाइट निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details