ETV Bharat / state

Hospital wards submerged in drainwater, no steps taken

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:41 PM IST

A district hospital in Uttar Pradesh's Mahoba requires immediate attention as water seeps into the premises as well as the interiors just after an hour-long rain the state.

Hospital wards submerged in drainwater, no steps taken

Mahoba: A district hospital in Uttar Pradesh's Mahoba has been flooded just after an hour-long rain in the state. An overflowing drain has let water seep into the interiors of the hospital.

Hospital wards submerged in drainwater, no steps taken

As one entered the hospital premises, cars and bikes stood in two-feet deep water and people moved around with much difficulty.

Ironically, the interiors of the hospital too were filled with drain water making operational work difficult.

Imagine yourself getting treated in a hospital filled with ankle-deep drain water. People were seen sitting on stretchers, patient beds in order to escape the unclean water that has seeped into the hospital wards.

Patients' kins expressed disappointment over the district administration's negligence saying immediate measures must be taken when such crisis occurs.

The visuals well describe the condition of the hospital, where patients will have a threat of developing further complications.

Despite the ankle-deep water in the hospital, staff and attendants were still carrying out their daily schedule. Also, the emergency wards were filled with rainwater.

No arrangements have been made to drain water from the space, hospital administration said.

READ: Shiv Sena predicted the collapse of Congress-JDs coalition govt in K'taka

Intro:एंकर- महोबा जिले में हुई एक घंटे की बारिश ने महोबा जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है जी हाँ महोबा जिला अस्पताल में बारिश से भरे नालों का पानी पहुँच जाने से अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ,कैम्पस सहित महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल में पानी भर गया अस्पताल में चारों तरफ पानी ही पानी ही पानी होने से मरीज व तीमारदार या तो पलंग के ऊपर दिखाई दिए या तो अपने कपड़े ऊपर किये आते जाते दिखे अस्पताल में चारों तरफ पानी भर जाने से मरीजों व तीमारदारों में संक्रमाक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा पानी निकासी के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नही किये गए है।


Body:मामला महोबा जिला अस्पताल का है जहाँ आज महोबा में हुई एक घंटे की झमाझम बारिश ने अस्पताल की सूरतेहाल सूरत बदल कर रख दी है अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जहाँ आपातकालीन सेवाएं दी जाती है वहाँ पूरी तरह से पानी भरा हुआ है इसके साथ ही महिला वार्ड का और भी बुरा हाल है जहाँ औरते बच्चे सभी पलँग के ऊपर बैठे हुए नजर आए इन तश्वीरो में आप मरीजो और तीमारदारों की परेशानियों को बसूबी देख सकते है किस प्रकार से कपड़े ऊपर कर परेशानी में नजर आ रहे है ऐसे में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नही होते और अस्पताल प्रबंधन का लाखो रुपयों का रखरखाव का बजट साफ ठिकाने लगता दिखाई दे रहा है।
बाइट- धर्मेंद्र कुमार (तीमारदार)
बाइट- राजेन्द्र (तीमारदार)


Conclusion:अब बड़ा सवाल यह उठता है कि ऐसे में मरीज अस्पताल में कैसे ठीक हो सकते है जहाँ चारों तरफ पानी ही पानी भरा हो और मरीज क्या तीमारदारों का भी बीमार होने का खतरा भी नजर आ रहा है कही ऐसी ही स्थिति बनी रही तो महोबा जिला अस्पताल में संक्रमण फैलने में देर नही लगने वाली अस्पताल का हाल देखने पर यह ही लगता है कि महोबा जिला अस्पताल को खुद इलाज की जरूरत है जब अस्पताल स्वस्थ होगा तभी मरीज को स्वस्थ कर पायेगा क्योंकि अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है और जिमेदार भी कुछ बोलने को राजी नही हो रहे।
बाइट- लल्लू रैकवार (तीमारदार)
बाइट- कुलदीप कुशवाहा (स्थानीय)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.