ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल के जश्न में सजा नैनीताल, जिम कॉर्बेट 10 जनवरी तक फुल

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों के लिए पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटी हुई है. वहीं, जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए पैक हो चुके हैं.

क्रिसमस और नए साल के जश्न में सजा नैनीताल

हल्द्वानी: क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन और पर्यटन कारोबारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों के लिए पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटी हुई है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने बताया कि कोरोना काल के बाद क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल सहित आसपास के पर्यटक स्थलों में भारी संख्या में पर्यटक आने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं. कुछ जगहों पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

होटल में बुकिंग वालों को ही प्रवेशः उन्होंने कहा कि क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल आने वाले उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति दी जाएगी जो पहले से होटल बुकिंग करके आएंगे. पुलिस प्रशासन केवल उन्हीं पर्यटकों को वाहनों से नैनीताल में प्रवेश देगा जिनके पास होटल की पहले से बुकिंग है. उस होटल के पास पार्किंग की पूरी व्यवस्था हो. इसके अलावा अधिक संख्या में वाहन पहुंचने पर रूसी बाईपास के अलावा काठगोदाम में वाहनों को पार्क कराया जाएगा. साथ ही दोपहिया वाहनों का नैनीताल में प्रवेश वर्जित किया गया है.

जा सकते हैं भीमताल और मुक्तेश्वरः इसके अलावा पर्यटकों से आग्रह किया गया कि नैनीताल के अलावा भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर सहित अन्य पर्यटक स्थलों की ओर आएं, जिससे कि नए साल पर उनका जश्न और बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि भीमताल, मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले में पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्सः एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की गई थी. जहां पीएसी की पांच कंपनी पहुंच चुकी हैं. नैनीताल पुलिस पीएससी जवानों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखेगी. इसके अलावा थर्टी फर्स्ट के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस और नए साल का जश्न, इन पर्यटक स्थलों पर एंटरटेनमेंट की है गारंटी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पैकः क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए पैक हो चुके हैं. कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने लगभग सभी कक्ष नाइट स्टे के लिए 10 जनवरी तक पैक हैं. कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगभग पैक हो चुके हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

200 से ज्यादा रिसॉर्ट्स में बुकिंगः विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनों और वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक लाखों की संख्या में पूरे वर्ष कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस, 31 फर्स्ट व नए वर्ष के आगमन को लेकर पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क से लगते लगभग 200 से ज्यादा रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग करा ली है. इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क के भी सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है.
ये भी पढ़ेंः अब पौराणिक मंदिरों के दर्शन कराएगी उत्तराखंड सरकार, प्लान है तैयार

नाइट रूम फुलः पार्क के सभी रात्रि कक्ष नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं. ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है. ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है तो ही उनको कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे. कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में पर्यटकों ने डे विजिट व नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है. जिसमें ढिकाला, बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुडियापानी पर्यटन जोन के साथ ही तराई पश्चिमी का फाटो जोन शामिल है.

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह कहते हैं कि इस बार हमारे कॉर्बेट के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है. 31फर्स्ट व नए साल को लेकर लगभग सभी रिसॉर्ट्स फुल हो चुके हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे का कहना है कि लगभग सभी जोन डे सफारी के लिए भी फुल हो चुके हैं. साउंड प्रूफ होटलों में ही गाने बजाने की परमिशन दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.