ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस और नए साल का जश्न, इन पर्यटक स्थलों पर एंटरटेनमेंट की है गारंटी

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:39 PM IST

क्रिसमस और नया साल बस चंद दिन दूर हैं. इस बार 24 दिसंबर को शनिवार और 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन रविवार है. इसी तरह 31 दिसंबर को शनिवार और पहली जनवरी को रविवार है. अगर आप धार्मिक, साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के शौकीन हैं तो सीधे उत्तराखंड चले आइए. हम आपको बताते हैं कि क्रिसमस और नए साल को आप उत्तराखंड के किन पर्यटन स्थलों पर यादगार बना सकते हैं.

उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस
उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस

देहरादून: नए साल के मौके पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड में आकर आपको वह सब कुछ मिलने वाला है जो आप इस न्यू ईयर प्लान कर रहे हैं. शुक्रवार शनिवार और इतवार होने की वजह से इस बार का नया साल और भी ज्यादा मस्ती भरा होने वाला है. पहाड़ की खूबसूरत वादियां और बर्फबारी का आनंद म्यूजिक और ऊंचे ऊंचे पहाड़ आपके नए साल के जश्न को और भी यादगार बना देंगे. लेकिन याद रहे उत्तराखंड आने से पहले अभी से होटल के रूम, गाड़ी इन सभी को एडवांस में बुक करवा लें, क्योंकि महामारी के बाद ऐसा पहली बार है कि जब उत्तराखंड में 1 महीने पहले ही 60 फ़ीसदी होटल बुक हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 3 दिनों के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थल एक बार फिर से गुलजार होने जा रहे हैं.

क्रिसमय और न्यू ईयर पर वीकएंड: इस बार 31 दिसंबर के दिन शनिवार और फिर 1 तारीख को रविवार होने की वजह से गढ़वाल और कुमाऊं के तमाम पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद के लिए अभी से तैयार होने लगे हैं. इस बार आपको उत्तराखंड में कई अन्य तरह के मनोरंजन के साधन मिल जाएंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां-कहां पर नए साल का जश्न मनाने में पूरा आनंद आने वाला है.
ये भी पढ़ें: अब पौराणिक मंदिरों के दर्शन कराएगी उत्तराखंड सरकार, प्लान है तैयार

नैनीताल में खास तैयारी: उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर व्यक्ति कहीं जाने की सोचता है तो उसकी जुबां पर सबसे पहला नाम आता है नैनीताल का. इसमें कोई दो राय नहीं है कि नैनीताल उत्तराखंड में बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है. इस बार नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल और रामगढ़ जैसे क्षेत्रों में भी आप नए साल का जश्न बना सकते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से और स्थानीय व्यापारियों, होटल व्यवसायियों की तरफ से इस बार अत्यधिक व्यवस्था की गई है. नौकुचियाताल में जहां आप पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं तो नैनीताल के छोटे-छोटे हिस्सों में आप घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.

सरोवर नगरी नैनीताल.
सरोवर नगरी नैनीताल.

नैनीताल में बर्फबारी का ले सकते हैं लुत्फ: हो सकता है कि नए साल के मौके पर नैनीताल के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी हो जाए. ऐसे में नैनीताल के होटल व्यवसायियों ने पूरे नैनीताल को बेहद खूबसूरत रंग बिरंगी लाइटों से सजाना शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने भी नए साल के जश्न के लिए और पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरे नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाने का प्लान किया है. नैनीताल में आकर आप नैनी झील का आनंद ले सकते हैं. नैनी झील में चलने वाली रंग बिरंगी बोट और लजीज पकवान आप का मन मोह लेंगे.

दिल्ली मुंबई के म्यूजिक बैंड घोलेंगे जश्न में मस्ती: इसके साथ ही नैनीताल में इस बार दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव से कई म्यूजिक बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे. मतलब आप नए साल का जश्न अगर नैनीताल में मनाएंगे तो वह आपको हर तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं जो आप नए साल के जश्न के दौरान चाहते हैं. खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था को मुकम्मल किया जा रहा है. अगर आप नैनीताल में आना चाहते हैं तो अभी से आपको होटल बुक करवाना होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 दिन के अंतराल में नैनीताल में लगभग एक लाख पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच सकते हैं. ऐसे में नैनीताल में ₹1000 से लेकर ₹40,000 तक का होटल का पैकेज नए साल का में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में पर्यटक हंटर हाउस से सुनेंगे गुलदार की दहाड़, जंगल सफारी की कवायद

मसूरी होगा इस बार आकर्षण का केंद्र: दूसरा ऑप्शन आपके पास उत्तराखंड का अगर कोई है तो वह है मसूरी का. मसूरी में इस बार आपको ऐसा बहुत कुछ अलग देखने के लिए मिलेगा जो शायद आज से पहले नए साल के मौके पर ना देखा हो. यहां पर भी महामारी के बाद होटल व्यवसायियों और स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार नए साल पर पर्यटकों के काफी रिकॉर्ड टूटेंगे. क्योंकि नए साल के मौके पर मसूरी में विंटर कार्निवल के साथ-साथ फूड फेस्टिवल और अन्य इस तरह के आयोजन भी किए जा रहे हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी.
पहाड़ों की रानी मसूरी.

मसूरी विंटर कार्निवल का मिलेगा अनलिमिटेड मजा: मसूरी विंटर कार्निवल 25 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान आप नए साल के मौके पर यहां पर आकर विंटर लाइन का आनंद ले सकते हैं. ठंडी हवा और आसमान में दिखाई देती वह विंटर लाइन आपके नए साल को और भी खूबसूरत बना देगी. इसके साथ ही पहाड़ी व्यंजनों और देश-विदेश के पकवानों का आनंद आप मसूरी में आकर ले सकते हैं. मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जा सकता है. ऐसे में आप नॉर्मल दिनों में जितनी खूबसूरत मसूरी को देखते हैं, उससे कई गुना खूबसूरत नए साल के मौके पर मसूरी दिखाई देती है.

अभी करा लें होटल की बुकिंग: याद रखें अगर आप मसूरी का प्लान कर रहे हैं तो अभी से अपने होटल और गाड़ी को बुक कर लें. क्योंकि मसूरी में भी लगभग 70% होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. होटल व्यवसायी होटलों में कई तरह के आयोजन इस बार की पूरी प्लानिंग से कर रहे हैं. ताकि यहां आने वाले लोगों को नए साल में किसी तरह की कोई भी कमी ना महसूस हो. मसूरी में आकर आप माल रोड, लाइब्रेरी चौक, जॉर्ज एवरेस्ट के साथ साथ अलग-अलग स्पोर्टक्वेस्ट लोड कर सकते हैं. अगर आप कपल हैं तो आपके लिए मसूरी एक अच्छा हिल स्टेशन हो सकता है. मसूरी में भी इस वक्त ₹3000 से लेकर ₹35,000 तक रूम के रेट आपको मिल जाएंगे. इसके साथ ही आपको मसूरी में नए साल के कई तरह के पैकेज भी मिल सकते हैं.

औली को नहीं कर पाएंगे आप नजरअंदाज: इन दो हिल स्टेशनों के साथ-साथ कई लोग भीड़भाड़ से अलग अपना नया साल मनाना चाहते हैं तो आपके लिए चमोली का औली भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. औली में आपको दिसंबर महीने के अंत में हो सकता है बर्फबारी भी मिल जाए. हालांकि बीते कुछ सालों से नए साल के जश्न में इस जगह पर भी सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन नैनीताल और मसूरी की अगर तुलना में औली को देखें तो फिर भी औली में अभी उतने पर्यटक नए साल के मौके पर नहीं पहुंचते. ऐसे में आप औली का भी रुख कर सकते हैं. औली को साहसिक खेलों और स्केटिंग के लिए भी जाना जाता है. औली चमोली जिले का एक छोटा सा टूरिस्ट प्लेस है. बीते कुछ सालों से यहां पर लोग वेडिंग के लिए भी पहुंच रहे हैं.

औली में बर्फ का मजा.
औली में बर्फ का मजा.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर, केक मिक्सिंग सेरेमनी में साउथ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने किया प्रतिभाग

चकराता में नए साल में लगेंगे चार चांद: उत्तराखंड हिल स्टेशन के रूप में विकसित हो रहा चकराता भी बीते कुछ सालों से पर्यटकों की पसंद बनता जा रहा है. बर्फबारी के दौरान चकराता स्विटजरलैंड से कम नहीं लगता. ऊंचे ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद यहां का मौसम और यहां का माहौल बेहद खूबसूरत हो जाता है. आपको यहां पर होटल होम स्टे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ चकराता बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. देहरादून से लगभग 90 किलोमीटर दूर यह हिल स्टेशन आपके नए साल के जश्न को और भी शानदार बना देगा. यहां के होटल व्यवसायियों और होमस्टे चलाने वाले लोगों ने नए साल के मौके पर खास तरह की तैयारियां की हैं. आपको यहां पर पारंपरिक व्यंजनों के साथ साथ म्यूजिक का भी आनंद आसानी से मिल जाएगा.

जंगली जानवरों के बीच मनाएं नया साल: इसके साथ ही अगर आप जंगली जानवरों और जंगल के बीचों बीच नया साल बनाना चाहते हैं, तो राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट नेशनल पार्क भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि नए साल के मौके पर इन दोनों ही जगहों पर अत्यधिक भीड़ होती है. हो सकता है कि आपको होटल बुक करवाने या रुकने की अन्य सुविधा करने के लिए थोड़ी जद्दोजहद करनी पड़े. लेकिन दोनों ही जगहों पर आप जंगलों के बीच में बने रिजॉर्ट में रुक कर अपने नए साल को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. यहां पर आप ना केवल रुक सकते हैं, बल्कि सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सफारी का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर आपको हाथी गुलदार टाइगर और अन्य जानवरों का दीदार आसानी से हो सकता है. आपको सफारी के लिए 400 रुपये जबकि होटल रिजॉर्ट आपको यहां 3 हजार से लेकर 20 हजार तक में मिल सकते हैं.

ऋषिकेश हरिद्वार आपको हमेशा रहेंगे याद: ऋषिकेश और हरिद्वार भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. ऋषिकेश और हरिद्वार में भी पर्यटकों के लिए क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियों में व्यापारी और प्रशासन जुटे हुए हैं. दोनों ही पर्यटक स्थल तराई में स्थित हैं. ऐसे में दिल्ली, गुड़गांव और हरियाणा से आने वाले अत्यधिक पर्यटक इन दोनों ही जगहों पर आकर नए साल का जश्न मनाते हैं. खासकर ऋषिकेश की अगर बात करें तो ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले, ट्रैकिंग करने वाले और शांति तलाशने वाले लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए आते हैं. ऋषिकेश में बहती गंगा और चारों तरफ से घिरे पहाड़ों की ठंडी हवाएं हर किसी को आनंदित करती हैं. ऐसे में आप ऋषिकेश और हरिद्वार का भी रुख कर सकते हैं. यहां पर आपको ₹2000 से लेकर ₹30,000 तक होटल उपलब्ध हो जाएंगे. होमस्टे की सुविधा भी इन दोनों ही जगहों पर आपको मिल सकती है.

तीर्थनगरी ऋषिकेश.
तीर्थनगरी ऋषिकेश.

सरकार भी स्वागत के लिए तैयार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कहते हैं कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है. महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब खुलकर सारे हिल स्टेशन बिना पाबंदियों के नए साल का जश्न मनाएंगे. ऐसे में हमने जिला प्रशासन से विशेष तौर पर नए साल और क्रिसमस के मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है. पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए ऐसी व्यवस्था की गई है. तमाम हिल स्टेशन पर आप नया साल मना सकते हैं.

सतपाल महाराज कहते हैं कि उत्तराखंड में आज घूमने के लिए आध्यात्मिक, साहसिक और प्राकृतिक टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड आने वाले लोग मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार के अलावा उन जगहों को भी अपलोड करें जो हिडन हिल स्टेशन हैं. जहां अत्यधिक लोग नहीं पहुंचते हैं. कोटद्वार का लैंसडाउन हो या का कानाताल हो, त्रिजुगीनारायण, शिवपुरी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जहां पर पर्यटक आकर नए साल को यादगार बना सकते हैं. उत्तराखंड सरकार सभी का अच्छे से स्वागत करेगी.

हरिद्वार हरकी पैड़ी.
हरिद्वार हरकी पैड़ी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बने PM मोदी, शायद ही किसी राज्य को मिला होगा इतना फायदा

वापस जाने पर उत्तराखंड को दें ये रिटर्न गिफ्ट: आप उत्तराखंड या देश के किसी भी कोने में जा रहे हैं और क्रिसमस के साथ-साथ नया साल का जश्न मनाएंगे. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पहाड़ों पर नदियों के किनारे प्राकृति की सुंदरता और सफाई का विशेष ध्यान रखें. उत्तराखंड में आने वाले कुछ सालों से पर्यटक पहाड़ों में प्लास्टिक और अन्य खाद्य सामग्री को जंगलों में ही छोड़कर जा रहे हैं. जिससे पहाड़ों का वातावरण दूषित हो रहा है. ऐसे में नए साल का जश्न जब आप मनाएं और यहां से वापस जाएं तो अपने आनंद और उत्साह का रिटर्न गिफ्ट उत्तराखंड को आप साफ सफाई से दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.