ETV Bharat / state

हल्द्वानी शहर के बीच जल्द उगेगा जंगल, सिटी फॉरेस्ट का आनंद उठाएंगे लोग

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:24 PM IST

शहर के लोगों को अब जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. हल्द्वानी में जल्द सिटी फॉरेस्ट बनने जा रहा है. शहर के बीचों बीच स्थापित होने जा रही सिटी फॉरेस्ट योजना की मंजूरी भारत सरकार के स्पेशल असिस्टेंट प्लान (Government of India Special Assistant Plan) के तहत मिल गई है.
haldwani
हल्द्वानी शहर

हल्द्वानी: वन विभाग (Haldwani Forest Department) और हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) ने संयुक्त रूप से शहर के बीचों बीच सिटी फॉरेस्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी है. सुशीला तिवारी अस्पताल (Haldwani Sushila Tiwari Hospital) के पास करीब 10 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट की स्थापना की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग सिटी फॉरेस्ट में दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को प्राकृतिक संसाधनों की मदद से विकसित करने जा रहा है.

सिटी फॉरेस्ट में लोग जंगल के बीच मनोरंजन के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे. शहर के बीचों बीच स्थापित होने जा रही सिटी फॉरेस्ट योजना की मंजूरी भारत सरकार के स्पेशल असिस्टेंट प्लान (Government of India Special Assistant Plan) के तहत किया जाएगा. वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त दीप चंद्र आर्य ने बताया कि रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल से लगे करीब 10 हेक्टेयर जंगल में सिटी फॉरेस्ट की स्थापना की जानी है, जिसकी कवायद शुरू हो गई है.

पढ़ें-प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए है मुफीद

योजना के तहत सिटी फॉरेस्ट में प्राकृतिक जंगल के बीच शोभादार, छायादार, फलदार पौधे लगाए जाएंगे. यहां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, बच्चों के खेलने के लिए झूले, एमपी थिएटर, वन चेतना केंद्र, जिम सहित कई अन्य तरह की एक्टिविटी तैयार की जाएंगी. जिससे लोग भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच सिटी फॉरेस्ट का आनंद ले सकें. वन संरक्षक ने बताया कि वन विभाग और नगर निगम के सहयोग से सिटी फॉरेस्ट की स्थापना की जानी है, जहां वनों की सुरक्षा वन विभाग करेगा, जबकि अन्य सुविधा नगर निगम उपलब्ध कराएगा. बता दें कि भारत सरकार द्वारा सिटी फॉरेस्ट स्कीम चलाई जा रही है. जिसके तहत पूरे भारत में 200 वन नगर बनाए जा रहे हैं.

Last Updated :Jun 20, 2022, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.