ETV Bharat / state

प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए है मुफीद

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:49 AM IST

अगर आप अपने घर से दूर जाए बिना ही जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग की ओर से देहरादून मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर झाझरा में ' City Forest' तैयार किया जा रहा है.

जंगलों के बीच प्रकृति के साथ ले छुट्टियों का मजा.

देहरादून: अगर आप दूनवासी हैं और अपने घर से दूर जाए बिना ही जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग की ओर से देहरादून मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर झाझरा में ' City Forest' तैयार किया जा रहा है. जिसे 1 महीने के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

पढ़ें- अंतराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान लाभांशु पहुंचे लंदन, विश्व शांति का दिया संदेश


ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने City Forest के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके देहरादून शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर तैयार किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि सिटी फॉरेस्ट में पहुंच लोग शांत माहौल के बीच खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे. वहीं, जंगल का भ्रमण करने के लिए यहां लोगों के लिए साइकिल के साथ ही जीप की भी व्यवस्था रहेगी.

ईटीवी संवाददाता से बात करते प्रमुख वन संरक्षक जयराज.

इसके अलावा इस City Forest में वन्यजीवों के कुछ स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे, जिससे यहां आकर बच्चों के साथ ही बड़े भी वन्यजीवों के प्रति जागरूक हो सकें. वहीं, प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि इस सिटी फॉरेस्ट में लोगों के ठहरने के लिए खास ट्री- हाउस तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए मामूली शुल्क वसूला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल सिटी फॉरेस्ट के मेन्टिनेंस कार्य में भी किया जाएगा.

Intro:
This is a special story on 'CITY FOREST' Dehradun

File send from livU

Folder Name- uk08 city forest one to one

देहरादून- अगर आप दूनवासी हैं और अपने घर से दूर जाए बिना ही जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

बता दे की उत्तराखंड वन विभाग की ओर से देहरादून मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर झाझरा में ' City Forest' तैयार किया जा रहा है । जिसे 1 माह बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा




Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने city Forest के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके देहरादून शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर तैयार किए जा रहे सिटी फॉरेस्ट में पहुंच लोग शांत माहौल के बीच खुद को प्रकृति के और करीब महसूस कर सकेंगे । वहीं जंगल का भ्रमण करने के लिए यहां लोगो के लिए साइकिल के साथ ही जीप की भी व्यवस्था रहेगी ।

इसके अलावा इस City Forest में वन्यजीवों के कुछ स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे । जिससे यहां आकर बच्चों के साथ ही बढ़े भी वन्यजीवों के प्रति जागरूक हो सकें ।




Conclusion:वहीं प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि इस सिटी फॉरेस्ट में लोगों के ठहरने के लिए खास ट्री- हाउस तैयार किए जाएंगे । जिसके लिए मामूली शुल्क वसूला जाएगा । जिसका इस्तेमाल इस सिटी फारेस्ट के मेन्टिनेंस कार्य मे किया जाएगा
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.