ETV Bharat / state

रुड़की रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का टोटा, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे यात्री

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 5:09 PM IST

रुड़की रेलवे स्टेशन में विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर की मशहूर दरगाह है. हर साल लाखों की संख्या में आने वाले जायरीनों के अलावा आइआइटी, आर्मी स्टेशन और सीबीआरआई भी रुड़की आते जाते रहते हैं. इस वजह से यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ रुड़की रेलवे स्टेशन पर रहती है. बावजूद इसके ए कैटेगरी के इस रेलवे स्टेशन की चरमराई व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

बूंद-बूंद को तरसते यात्री.

रुड़की: पिरान कलियर की वजह से रुड़की रेलवे स्टेशन में यात्रियों का काफी दबाव रहता है. लेकिन, स्टेशन में यात्रीयों को मिलने वाली कोई भी सुविधा मौजूद नहीं है. ए श्रेणी में आने वाले इस स्टेशन में न तो यात्रियों के लिए पीने का पानी है और न ही आजतक यहां बिजली कनेक्शन ही लग पाया है. तपती गर्मी से में लोगों की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर तो लगे भी हैं, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने की वजह से ये महज शो पीस बने हुए हैं.

बूंद-बूंद को तरसते यात्री.

रुड़की रेलवे स्टेशन में विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर की मशहूर दरगाह है. इसी के चलते देश-विदेश से रुड़की रेलवे स्टेशन में जायरीनों का आना-जाना लगा रहता है. हर साल लाखों की संख्या में आने वाले जायरीनों के अलावा आइआइटी, आर्मी स्टेशन और सीबीआरआई भी रुड़की आते जाते रहते हैं. इस वजह से यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ रुड़की रेलवे स्टेशन पर रहती है. बावजूद इसके ए कैटेगरी के इस रेलवे स्टेशन की चरमराई व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

पढ़ें- अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, शनिवार सुबह पहुंचेगा दून

पिछले साल ही पंतजलि संस्थान ने रुड़की रेलवे स्टेशन को यात्रियों को ठंडा पानी की सुविधा देने के लिए दो वाटर कूलर दान किये थे. लेकिन, एक साल बीत जाने पर भी रेलवे विभाग इन वाटर कूलर का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. इन्हें महज बिजली कनेक्शन की जरूरत है. यात्रियों को इतनी भीषण गर्मी में भी ठंड़ा पानी नहीं मिल रहा है. ठंडा तो छोड़िये कई बार तो विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियों को सूखे गले ही स्टेशन में रहना पड़ता है.

परेशान यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर पानी की व्यवस्था न होने की वजह से वेंडरों की मनमानी झेलनी पड़ती है. ठंड़े पानी की कीमत तो वेंडर और ज्यादा वसूलते हैं. यात्रियों ने बताया कि 15 रुपये की पानी की बोतल के उनसे 20 से 35 रुपए तक लिए जाते हैं.

पढ़ें- संघर्ष करते हुए प्रकाश पंत की अंतिम पंक्तियां, मैं जीत कर आऊंगा...मैं तुझे हरा कर आऊंगा...

इस मामले में जब ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में हाल ही में आया है. उन्होंने कहा कि अब वो जल्द मुरादाबाद मंडल के रेलवे विभाग के डीआरएम को पत्र लिखकर व्यवस्थाओं और वाटर कूलरों को सुचारू करने को कहा जाएगा.

Intro:रुड़की

स्लग- रेलवे स्टेशन पर असुविधाओ का बोलबाला

एंकर-रुड़की रेलवे स्टेशन अ श्रेणी में आता है मगर अ श्रेणी का होने के बाद भी यहाँ पर यात्रियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं नदारद दिखाई देती हैं न तो यात्रियों को पीने का तक भी नसीब नहीं हो रहा था कही पर अगर वाटर कूलर लगे भी है तो आज तक उनके लिए रेलवे विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नही लिया गया है


Body:गौरतलब है की।रुड़की रेलवे स्टेशन एक लिहाज से कई मायने भी रखता है क्योंकि विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर की मशहूर दरगाह पर जाने के लिए रूड़की स्टेशन पर ही जायरीनों मो उतरना पड़ता है जोकि हर साल लाखों की संख्या पे आते है साथ ही साथ आइआइटी,आर्मी स्टेशन के अलावा सीबीआरआई और रोजाना हजारो यात्रियों का आना जाना यही से होता है अगर बात करे तो पिछले एक साल पहले पंतजलि संस्थान द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन को यात्रियों को ठंडा पानी पीने के लिए मिल सके इसके लिए दो वाटर कूलर दान दिए गए थे जो कि दान के बाद से रेलवे विभाग की संपत्ति हो गए मगर एल साल से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी आज तक इनको बिजली से चालू नही किया गया है और यात्रियों को इतनी भीषण गर्मी में भीगर्म पानी पीना पड़ रहा है सिर्फ रेलवे विभाग और उसके अधिकारीयो की कमी के चलते वही अगर आम टंकियों की बात करे तो उनमें भी कम समय के लिए हसि पानी आता है मगर आज तो उनमें भी पानी नही था यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर ठंडा पानी पीने के लिए भी वेंडरों की मनमानी झेलनी पड़ती है जिसके कारण उनकी जेब पर भी असर पड़ता है 15 रुपये की पानी की बोतल को 20 से 35 रुपए तक बेचने का काम हो रहा वही इस मामले में जब जॉइंट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल से मालूमात की तो उनका कहना है कि मीडिया द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है मामले को गंभीरता से लेकर खुद उनके द्वारा मुरादाबाद मंडल के रेलवे विभाग के डीआरएम को पत्र लिखकर जल्द से जल्द व्यवस्थाओ और वाटर कूलरो को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा

बाइट-ओम प्रकाश यात्री

बाइट- मनोज-यात्री

बाइट-निकिता खंडेलवाल-जॉइंट मजिस्ट्रेट-रुड़की


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.