ETV Bharat / state

अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, शनिवार सुबह पहुंचेगा दून

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 11:25 AM IST

शुक्रवार को पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हुई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष आग्रह पर पंत के  पार्थिव शरीर को विशेष विमान से  देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. जिसके लिए शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंत का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाया गया.

अमेरिका से रवाना हुआ पंत का पार्थिव शरीर.

देहरादून: प्रदेश की राजनीति में 'प्रकाश' पुंज के तौर पर जाने जाने वाले प्रखर नेता और भाजपा के दिवंगत नेता प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को पंत के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए. तिरंगे में लिपटे पंत के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे.

अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर
प्रकाश पंत के निधन के बाद से ही हर कोई अपने चहेते नेता के आखिरी दर्शन कर खुद को धन्य कर लेना लेना चाहता. बीते बुधवार को पंत ने कैंसर की बीमारी से जंग लड़ते हुए अमेरिका के टेक्सस अस्पताल में दम तोड़ दिया था. जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है. शुक्रवार को पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हुई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष आग्रह पर पंत के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. जिसके लिए शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंत का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे. बता दें कि अमेरिका से पंत का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद पंत के पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश पंत की अंत्येष्टि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सरकार के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
Intro:Body:

अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, शनिवार सुबह पहुंचेगा दून

Cabinet Minister Uttarakhand, BJP, Dehradun News, Prakash Pant, Hospital, USA, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड, बीजेपी, देहरादून न्यूज, प्रकाश पंत, हॉस्पटल, अमेरिका

देहरादून: प्रदेश की राजनीति में 'प्रकाश' पुंज के तौर पर जाने जाने वाले प्रखर नेता और भाजपा के दिवंगत नेता प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को पंत के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ  अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए. तिरंगे में लिपटे पंत के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे.

प्रकाश पंत के निधन के बाद से ही हर कोई अपने चहेते नेता के आखरि दर्शन कर खुद को धन्य कर लेना लेना चाहता.  बीते बुधवार को पंत ने कैंसर की बिमारी से जंग लड़ते हुए अमेरिका के टेक्सस अस्पताल  में दम तोड़ दिया था. जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है. 

शुक्रवार को पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हुई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष आग्रह पर पंत के  पार्थिव शरीर को विशेष विमान से  देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. जिसके लिए शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंत का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाया गया. जहां उन्हें श्रद्दांजलि दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे. 

बता दें कि अमेरिका से पंत का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद पंत के  पार्थिव शरीर को  एसडीआरएफ मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश पंत की अंत्येष्टि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सरकार के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे



    


Conclusion:
Last Updated : Jun 7, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.