ETV Bharat / international

नेपाली महिला ने रचा इतिहास, दो सप्ताह में तीन बार की माउंट एवरेस्ट पर चढ़ बनाया रिकॉर्ड - Nepalese woman scripts history

author img

By IANS

Published : May 25, 2024, 10:35 PM IST

Nepal Purnima Shrestha Scripts History: नेपाल की फोटो जर्नलिस्ट और पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली पहली व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने शनिवार को अपनी तीसरी शिखर उपलब्धि हासिल की. इससे पहले वह 19 मई को पासांग शेरपा के साथ शिखर पर पहुंची थीं.

Nepalese woman scripts history climbs Mt Everest thrice in two weeks
नेपाली महिला ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर रचा इतिहास (IANS Photo)

काठमांडू: नेपाल की फोटो जर्नलिस्ट और पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार को दो सप्ताह के भीतर तीन बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली पहली व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने पहली बार 12 मई को पहली चढ़ाई की थी. फिर 19 मई को और बाद में 25 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की. यात्रा का समन्वय करने वाले आठ के अभियानों के अभियान निदेशक पेम्बा शेरपा के अनुसार, 'उन्होंने शनिवार को सुबह 5:50 बजे अपनी तीसरी शिखर उपलब्धि हासिल की'.

पूर्णिमा इससे पहले चार बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं. 2018 में वह पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ीं. एवरेस्ट फतह करने वाले नीमा डोमा शेरपा ने कहा कि पर्वतारोहण के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी पर्वतारोही ने एक ही सीजन में तीन बार एवरेस्ट फतह किया है. द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपीडिशन के अभियान निदेशक लकपा शेरपा ने कहा कि पूर्णिमा की पिछले कुछ वर्षों में 8x8000 मीटर शिखर की प्रभावशाली सूची पर्वतारोहण में उनके जुनून और विशेषज्ञता को दर्शाती है.

लकपा शेरपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पूर्णिमा ने इस साल 8 हजार मीटर के अभियानों के साथ एक ही सीजन में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया'. गोरखा जिले की मूल निवासी पूर्णिमा इससे पहले माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से, धौलागिरि, माउंट के2, अन्नपूर्णा और मनास्लु पर चढ़ाई कर चुकी हैं.

पढ़ें: 'मेरी मंजिलें कठिन हैं, मुश्किलों से कह दो मेरा हौसला बड़ा है', अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय पर्वतारोहियों पर विशेष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.