ETV Bharat / state

मेरठ: लूट का सोना खरीदने वाले दो ज्वैलर्स गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने दो सर्राफा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये सर्राफा व्यापारी बदमाशों की एक गिरोह में शामिल थे, जो गहने लूटने के बाद उन्हें गलाकर इन सर्राफा व्यापारियों को बेंचते थे.

etv bharat
पुलिस ने दो सर्राफा व्यापारियों को किया गिरफ्तार.

मेरठ: यूपी समेत अन्य राज्यों में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पूछताछ में बदमाश ने उन दो ज्वैलर्स के नाम भी बताए जो लूटा गया सोना खरीदकर उसे गला देते थे. पुलिस ने आरोपी दोनों ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के दो शातिर बदमाश बाप और बेटे को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस ने दो सर्राफा व्यापारियों को किया गिरफ्तार.

गुरूवार को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया, जो पुलिस की वर्दी पहनकर सर्राफा कारो​बारियों को निशाना बनाकर लूटते थे. पुलिस ने इस गिरोह के शातिर बदमाश बाप और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गुरूवार देर रात इस गिरोह के एक अन्य सदस्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश का नाम राशिद निवासी शामली बताया गया.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

शुक्रवार को एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन में बताया कि राशिद एक शातिर बदमाश है और उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. राशिद पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. राशिद से पूछताछ के आधार पर सर्राफा बाजार में कारोबार करने वाले दीपक और संदीप उर्फ बिट्टन को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी गिरोह के सदस्यों से ठगी और लूट का सोना खरीदते थे. बाद में उसे गलाकर सोने के बिस्किट बनाकर उसे दूसरे ज्वैलर्स को बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

Intro:मेरठ: लूट का सोना खरीदने वाले दो ज्वैलर्स गिरफ्तार
मेरठ। यूपी समेत अन्य राज्यों में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया तो उसने उन दो ज्वैलर्स के नाम भी बताए जो लूटा गया सोना खरीदकर उसे गला देते थे। पुलिस ने आरोपी दोनों ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के दो शातिर बदमाश बाप और बेटे को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Body:बता दें गुरूवार को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया था जो पुलिस की वर्दी पहनकर सर्राफा कारो​बारियों को निशाना बनाकर लूटते थे। पुलिस ने इस गिरोह के शातिर बदमाश बाप और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरूवार देर रात इस गिरोह के एक अन्य सदस्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश का नाम राशिद निवासी शामली बताया गया।
शुक्रवार को एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राशिद एक शातिर बदमाश है और उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। राशिद के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। एसएसपी ने बताया कि राशिद से पूछताछ के आधार पर सर्राफा बाजार में कारोबार करने वाले दीपक और संदीप उर्फ बिट्टन को भी गिरफ्तार किया गया। यह दोनों आरोपी गिरोह के सदस्यों से ठगी और लूट का सोना खरीदते थे और बाद में उसे लगाकर सोने के बिस्किट बनाकर उसे दूसरे ज्वैलर्स को बेच देते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

Conclusion:एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि इस गिरोह की मुखबिरी करने के मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जांच कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट— अजय साहनी, एसएसपी मेरठ

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.