ETV Bharat / bharat

Watch : छठे चरण के बाद एनडीए जीत रहा 370 सीटें, कांग्रेस को 40 भी नहीं मिलेंगी : जफर इस्लाम - lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 8:33 PM IST

lok sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव संपन्न हो गया. अब एक चरण बाकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने इंटरनल सर्वे के माध्यम से बहुत हद तक चुनाव परिणाम का अंदाजा लगा लिया है. भाजपा भी छह चरण के बाद 370 सीटों का दावा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का दावा है कि पार्टी सातवें चरण के बाद 400 के ऊपर निकल जाएगी. जानिए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्न से विशेष बातचीत में उन्होंने और क्या कहा.

zafar islam
जफर इस्लाम (ETV Bharat)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि छह चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ-साथ अभी ही उनकी एनडीए की सीटें 370 तक पहुंच चुकी हैं. बीजेपी का कहना है कि पिछले 10 सालों से भाजपा ने एक स्थायित्व की सरकार दी है और अगले 5 सालों के लिए भी जनता नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही वोट कर रही है.

खास बातचीत (ETV Bharat)

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने दावा किया कि जहां छठे चरण तक भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें मिल रही हैं वहीं, कांग्रेस को कुल मिलाकर 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.

इस सवाल पर कि देश की राजधानी दिल्ली में जहां हमेशा से वोटर टर्न आउट बहुत ज्यादा नहीं रहा है वहां भी भीषण गर्मी के बावजूद 50% से ऊपर मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि लोगों का यह मानना है कि देश का नाम हमेशा से ऊंचा रहना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है. दिल्ली की जनता भी प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए वोट कर रही है ताकि तीसरी बार वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुनकर आए.

इस सवाल पर कि जब ज्यादा वोट होते हैं तो विपक्ष कहता है ये एंटी इनकंबेंसी के वोट हैं. भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम का कहना है कि 'आज भारत पूरे विश्व में सुपर पावर के नाम से आगे बढ़ रहा है और हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. ये एंटी इनकंबेंसी नहीं, बल्कि एकबार फिर स्थायित्व वाली सरकार के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.

बंगाल में हुई वोटिंग पर दावा करते हुए भाजपा ने कहा कि बंगाल के लोगों ने पिछली बार भी नरेंद्र मोदी को अच्छी सीटें दी थीं और इस बार भी बंगाल से 42 सीटों में 30 का नंबर बीजेपी क्रॉस करेगी. अगले बंगाल विधानसभा चुनाव में वहां बीजेपी की सरकार बनेगी.

इस सवाल पर कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया. रुक-रुक कर वोटिंग होने पर अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती ने प्रदर्शन किया. जफर इस्लाम का कहना है कि 'देश में स्थायित्व के लिए चुनाव हो रहे हैं. देश आगे बढ़ रहा है. जिस तरह से जनता नरेंद्र मोदी को वोट कर रही, उससे ऐसा लगता है कि भाजपा चार सौ पार आएगी. यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां ऐसे आरोप लगा रही हैं.'

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी के रोड शो में बाधा डालने के लिए कोलकाता पुलिस ने लगाई धारा 144 : सुकांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.