ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, भाजपा प्रत्याशी के लिए कही ये बात - Chandrashekhar Azad Ravana

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 8:55 PM IST

कुशीनगर लोकसभा (Kushinagar Lok Sabha Election) में चुनावी पारा सातवें आसमान पर है. यूपी के चर्चित नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी किस्मत कुशीनगर से आजमा रहे हैं. उनके प्रचार के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद दो दिन से कुशीनगर जिले में हैं.

चन्द्रशेखर आजाद "रावण"
चन्द्रशेखर आजाद "रावण" (Photo Credit-Etv Bharat)

कुशीनगर जनसभा में चन्द्रशेखर आजाद. (Video Credit-Etv Bharat)

कुशीनगर: लोकसभा चुनाव 2024 में कुशीनगर सीट से नवनिर्मित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्या मैदान में हैं. चुनाव में वोट के लिए स्वामी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं कुशीनगर क्षेत्र में दलित मतदाताओं को साधने के लिए चन्द्रशेखर आजाद दो दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में लगातार जनसभा कर रहे हैं. चन्द्रशेखर आजाद ने राशन और पैसे पर वोट नहीं, सविधान और शिक्षा व आरक्षण को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को जिताने की अपील की है.

कुशीनगर में चन्द्रशेखर आजाद
कुशीनगर में चन्द्रशेखर आजाद "रावण" और स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)


रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज स्थित कनोडिया इंटरमीडिएट काॅलेज के मैदान में हुई जनसभा में पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने सविधान और भीमराव अम्बेडकर के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की जीत के लिए जयकारे लगाए. चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि जहां एक तरफ सत्ता से जुड़े लोग खाना-पानी, वाहन और संसाधनों को देकर भी भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी में आप लोगों का उत्साह आशीर्वाद स्वरूप मिल रहा है. आपकी मजबूत आवाज से स्वामी प्रसाद मौर्ये को निश्चित ही जीत हासिल होगी.

कुशीनगर की जनसभा में उमड़ी भीड़.
कुशीनगर की जनसभा में उमड़ी भीड़. (Photo Credit-Etv Bharat)

चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण मैं खुद हूं. मेरे ऊपर चार गोलियां चलाई गईं. कानून का राज भाजपा नेताओं के दर पर दम तोड़ चुका है. जब हम ताकत में थे तो भाजपा के सामंतिओं की इतनी हैसियत नहीं होती थी किसी बेटी बहू और गरीबों के जमीन पर कब्जा कर सके, लेकिन आज जमीन के साथ हमारी इज्जत भी खतरे में है. जीवन की सबसे मूल जरूरत शिक्षा और स्वास्थ्य का बाजारीकरण हो चुका है. जिंदा ही नहीं मुर्दों के लिए भी पैसे लिए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद मानते हैं कि 80 करोड़ लोग राशन पर जी रहे हैं. सारी सरकारी व्यवस्था को प्राइवेट किया जा रहा. जिससे पिछड़े और दलित के बच्चों का उत्थान नहीं हो पाएगा.

कुशीनगर में चन्द्रशेखर आजाद
कुशीनगर में चन्द्रशेखर आजाद "रावण" और स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)


मीडिया से बातचीत में चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि कुशीनगर की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि गन्ना किसान को जिताना है. लोगों ने औरों पर भरोसा कर देख लिया और ठगे गए. अब ठगी से बचने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या को ताकत देंगे. भाजपा के प्रत्याशी डरे हुए हैं, क्योंकि पांच साल से सांसद होकर उन्होंने क्या कार्य किया ये बताने की जगह स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे - Election 2024

यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर आजाद बोले- रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलेगा तो स्वीकार करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.