ETV Bharat / state

पुलिस के मुठभेड़ में 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 लुटेरा फरार

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 12:32 PM IST

मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ (Encounter between mathura police and robbers) हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं शुक्रवार को फर्रुखाबाद में भी पुलिस के मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

मथुरा/फर्रूखाबाद: जनपद के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल चौकी क्षेत्र सरूरपुर नहर के पास गुरुवार देर रात पुलिस और अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ (Encounter between mathura police and robbers) हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं, एक लुटेरा मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें प्रयास कर रही है. उधर फर्रुखाबाद जिले में शमशाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी ओल क्षेत्र में 20 मई को प्रमोद पुत्र हरदम सिंह को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया था और उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही थाना फरह पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी.

पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के कुछ सदस्य सरूरपुर नहर के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है. पुलिस ने योजना के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया. मुठभेड़ में एक बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी भरतपुर राजस्थान के पैर में गोली लग गई. घायल को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें: जानवर के बच्चे को बचाने के लिए कुएं में उतरा युवक डूबा

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 25 हजार का इनामी और मैनपुरी के थाना बेवर का एचएस डॉक्टर अपराधी दीपू उर्फ यशपाल पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. वह जनपद कन्नौज और फर्रुखाबाद से वांछित चल रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. थाना शमशाबाद की टीम, एसओजी की टीम व सर्विस लांस टीम के द्वारा यह कार्य किया गया है. इस घटना के अंतर्गत अपराधी के पैर में गोली लगी है. घायल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अपराधी के पास अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. इस पर गैंगस्टर, हत्या जैसे कुल 25 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस के द्वारा अपराधी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.