ETV Bharat / state

अलीगढ़ में चलती रोडवेज बस में लगी आग, जान बचाने कूदे यात्री - Roadways bus caught fire

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 3:39 PM IST

हरियाणा से अलीगढ़ आ रही यात्री बस में आचनक आग लग गई. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क कनारे रोक दिया. जिसके बाद बस में बैठ यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई.

fire in a moving bus
चलती बस में आग लगने से मची सनसनी (PHOTO source, ETV BHARAT)

बस में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री (video source, ETV BHARAT)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में पलवल (हरियाणा) से अलीगढ़ आ रही बुद्ध विहार डिपो की रोडवेज बस में जीटी रोड पर सोफा चौकी की समीप अचानक आग लग गई. अचानक बस में धुंआ निकलने से उसमें सवार यात्रियों में चीख- पुकार मच गई और आनन-फ़ानन में बस चालक ने बस को सड़क किनारे रोक लिया, बस में बैठी सवारियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

बता दें, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के खैर थाना इलाके के अलीगढ़- पलवल मार्ग स्थित सोफा चौकी के पास की है. जहां पलवल से अलीगढ़ आ रही बुद्ध विहार डिपो की बस में अचानक धुआं उठने लगा, जिसके कुछ देर बाद ही बस ने आग पकड़ ली. बस में महिला पुरुष और बच्चों सहित 38 सवारी मौजूद थी. बस में अचानक एक साथ धुंआ उठने से सवारी में चीख -पुकार मच गई, बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को एकदम से सड़क किनारे रोक लिया. बस रुकते ही सवारी बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूद-कूद कर भागने लगे.

सड़क पर चलती बस में धुंआ उठता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सवारियों की मदद करने लगे, बस में आग लगने की सूचना राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, तत्काल सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड : हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कहा- 'यह प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित आपदा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.