ETV Bharat / state

व्यापारी को घर से घसीट कर ले गई पुलिस, बदसलूकी के कारण सदमे से हुई मौत - Businessman dies in Jhansi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 3:25 PM IST

विवाह घर के पैसे के लेनदेन के चलते पुलिस घर में घुसी और व्यापारी को सरेआम घसीट कर ले गई. इस बात से व्यापारी आहत हो गया. तबियत बिगड़ने पर व्यापारी ने दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झांसी पुलिस के अमानवीय व्यवहार से सदमे में आए व्यापारी की मौत
झांसी पुलिस के अमानवीय व्यवहार से सदमे में आए व्यापारी की मौत (PHOTO Credit; Etv Bharat)

झांसी: यूपी के झांसी पुलिस के अमानवीय व्यवहार के कारण सदमे से व्यापारी की मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि विवाह घर के पैसे के लेनदेन के चलते पुलिस घर में घुसी. उनको सरेआम घसीट कर ले गई और वह इस बात से आहत हो गए. तबियत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झांसी के समथर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे. इनकी इलाके में कई दुकानें और रामराजा के नाम का विवाह घर भी है. ओमप्रकाश अग्रवाल के बेटे संतोष के अनुसार शनिवार को उनके विवाह घर में एक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था, जो की शाम खत्म हुआ. पिता जी ने आयोजकों से विवाह घर का बाकी का किराया 44 हजार रुपया मांगा, तो उन लोगों ने देने से मना कर दिया. काफी देर तक पैसे न मिलने पर पिताजी विवाह घर में ताला लगाकर घर वापस आ गए थे, जिसमें कई लोग विवाह घर में ही बंद थे.

वहीं, बंद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में पुलिस उनके घर में घुसी और बिना कुछ बात किए पिताजी घर घसीटकर अपने साथ ले गई. विवाह घर पहुंचने पर उनके पिता की तबियत खराब हो गई. उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. परिवार के लोग उनको झांसी मेडिकल कालेज ले गए. जहां, इलाज सही न होने के कारण उनको प्राइवेट अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद काफी हंगामा हुआ. एहतियातन काफी पुलिस फोर्स को बुलाया गया.

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया थाने में सूचना मिली थी कि संचालक ने विवाह घर में कुछ लोगो को बंद कर दिया है. इस सूचना पर समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह ओम प्रकाश अग्रवाल को विवाह घर का ताला खोलने के लिए अपने साथ लेकर गई थी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही ही. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: धोखेबाज दूल्हा : करने जा रहा था तीसरी शादी, जयमाल से पहले ही पुलिस को लेकर पहुंच गईं दोनों पत्नियां, कारस्तानी सुन सब रह गए दंग

यह भी पढ़ें: 'आएगा तो मोदी ही' पर बार में चले लात-घूंसे; BJP की तरफदारी करने पर सपा समर्थकों ने युवक को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.