ETV Bharat / bharat

यात्रीगण ध्यान दें! अब ऐप से बुक कर सकेंगे कुली, पूर्वोत्तर रेलवे के CoolieWala App का चल रहा ट्रायल - Coolie Booking Bhrough App

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 3:03 PM IST

अब जल्द ही रेल यात्री ऐप से कुली भी बुक कर सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल इस कुलीवाला (CoolieWala app to book porters) ऐप को लेकर पूरी तैयारी कर चुका है.

Etv Bharat
CoolieWala App का चल रहा ट्रायल (फोटो क्रेडिट: पूर्वोत्तर रेलवे)

वाराणसी: भारतीय रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपके पास अगर सामान ज्यादा है और ले जाने में समस्या आ रही है. कुली भी समय पर नहीं मिलते हैं, तो अब ये समस्या खत्म हो जाएगी. जी हां! पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से एक ऐप विकसित किया जा रहा है. यह कुलीवाला ऐप होगा. इसकी मदद से यात्री कुली की बुकिंग कर सकेंगे. इससे समय पर और तय रेट पर ही कुली आपको तय किए गए स्थान पर मिल जाएंगे. इससे न केवल कुली खोजने की समस्या खत्म होगी, बल्कि रेट ओवरचार्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने कुलीवाला ऐप बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस पर काम भी चल रहा है. इस ऐप की मदद से आप घर बैठे या फिर सफर के दौरान ही कुली की बुकिंग कर सकेंगे. स्टेशन पहुंचने पर आपको कुली मिल जाएगा. यह ऐप लोगों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोप पर उपलब्ध रहेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ऐप के बन जाने से यात्रियों के लिए आसानी होगी. उन्हें कुली खोजने के लिए अपना सामान छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. स्टेशन परिसर में आते ही उन्हें बुकिंग के दौरान चुना हुआ कुली मिल जाएगा.

इस तरह से काम करेगा रेलवे का ऐप: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इस ऐप का अभी परीक्षण चल रहा है. इस ऐप में बनारस कैंट, सिटी स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों के कुलियों के नाम, मोबाइल नंबर, कुली की संख्या, किराया आदि का विवरण फीड किया जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से यात्री को कुली की बुकिंग करने के लिए अपना पीएनआर नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, स्टेशन का नाम और स्थान दर्ज करना होगा.

इसके बाद यात्री को इसी ऐप में ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही यात्री के पास कैश पेमेंट का भी ऑप्शन रहेगा. कुली को कैश पेमेंट कर सकेंगे.

कुली के बाद जाएगी कॉल और मैसेज: विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब यात्री इस ऐप से कुली की बुकिंग सफलतापूर्वक कर लेगा तो कुली के पास खुद ब खुद फोन और मैसेज जाएगा. इसके साथ ही यात्री कुली को गाड़ी की जगह से अपने सर्कुलेटिंग एरिया या फिर सर्कुलेटिंग एरिया से ट्रेन तक सामान के लिए ले जा सकेगा.

उनका कहना है कि इस ऐप से एक फायदा यह भी होगा कि कुली ओवरचार्ज नहीं कर सकेंगे. हमेशा ऐसी शिकायतें आती रहती हैं कि कुली ने अधिक पैसे ले लिए हैं. ऐसे में अब पेमेंट को लेकर पारदर्शिता रहेगी. इसके साथ ही साथ स्टेशन परिसर में कुली खोजने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- जौनपुर में स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपाई, हंगामा; बोले- गड़बड़ी करेंगे, यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.