ETV Bharat / bharat

यूपी में रफ्तार का कहर: लखीमपुर में रोडवेज बस की मैजिक से भिड़ंत में एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत; 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल - Lakhimpur Road Accident

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 3:55 PM IST

Updated : May 26, 2024, 4:44 PM IST

लखीमपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज बस की मैजिक से भिड़ंत हो गयी, जिसमें एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
लखीमपुर में रोडवेज बस की मैजिक से भिड़ंत (फोटो क्रेडिट: यूपी पुलिस)

लखीमपुर में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत (वीडियो क्रेडिट- ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. लखीमपुर-बहराइच रोड पर एक तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस और मैजिक गाड़ी की टक्कर हो गयी. इस एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गये. लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा बहराइच-लखीमपुर रोड पर रबाही पुल के पास हुआ. यहां पर लखीमपुर खीरी से बहराइच जा रही यूपी रोडवेज की सवारियों से भरी बस की ओवरटेक करने के दौरान मैजिक गाड़ी से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद यूपी रोडवेज की बस और मैजिक दोनों सड़क के किनारे बने खड्डे में जा गिरे. मैजिक में सवार लोग भी सड़क पर गिर गये.

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह भी पहुंचे. क्षेत्राधिकार सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि नकहा के पास रोडवेज बस बहराइच की तरफ जा रही थी. वहीं बहराइच की तरफ से मैजिक गाड़ी लखीमपुर खीरी की और आ रही थी. ओवरटेक के चक्कर में दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. छह लोगों की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! अब ऐप से बुक कर सकेंगे कुली, पूर्वोत्तर रेलवे के CoolieWala App का चल रहा ट्रायल

Last Updated : May 26, 2024, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.