ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: योगी सरकार के कामों की वजह से मिली सफलता- स्वतंत्र देव सिंह

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:36 PM IST

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने75 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह दावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया है. इस जीत के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, हम सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करते हैं. इसलिए यह जीत मिली है.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. 75 जिलों में से भाजपा ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. शनिवार को 53 सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, इनमें से 46 जिले भाजपा के खाते में गयी हैं. इससे पहले 21 सीटों पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. भाजपा के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के खाते में पांच सीटें गई हैं.

मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, पंचायत चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर, पार्टी के महामंत्री अमरपाल मौर्य, त्र्यंबक त्रिपाठी समेत अन्य नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मिठाई खिलाई और उन्होंने भी सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई.

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की वजह से यह सफलता मिली है. स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, हम सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करते हैं. इसलिए यह जीत मिली है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कामकाज पर भी सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव में धांधली का गलत आरोप लगा रहा है. जनता भाजपा के साथ है. जनता के सहयोग के बिना कोई भी चुनाव जीता नहीं जा सकता है. इस चुनाव में भी जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है.

भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल.
भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल.

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATE: 30 जिलों के परिणाम घोषित, 26 पर भाजपा की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.