ETV Bharat / state

Discussion Program on Examination : मुख्यमंत्री ने बड़े स्कूल प्रबंधकों के लिए कही यह बात, अभिभावकों को दिए ये सुझाव

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:46 PM IST

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना अच्छी बात है, लेकिन किसी बच्चे को इसके लिए बाध्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस बच्चे की जितनी शारीरिक व बौद्धिक विकास की क्षमता होगी वह उसका परिणाम दे देगा. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी सैनिक स्कूल में आयोजित परीक्षा पर चर्चा (Discussion Program on Examination) के दौरान कहीं. इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रबंधों और अभिबावकों को लेकर कई अहम बातें कहीं.

c
c

देखें पूरी खबर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान बच्चों पर लगातार बढ़ रहे पढ़ाई के दबाव को लेकर स्कूल प्रबंधकों पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जगदीश गांधी जैसे संस्थापक होंगे तो बच्चों पर पढ़ाई का दबाव तो बढ़ेगा ही जिससे वो अवसाद में चले जाते हैं. तनाव में कभी भी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान यह बात लखनऊ के सैनिक स्कूल में कही.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तनाव में कभी भी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना अच्छी बात है. किसी बच्चे को इसके लिए बाध्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस बच्चे की जितनी शारीरिक व बौद्धिक विकास की क्षमता होगी वह उसका परिणाम दे देगा. बता दें, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लगातार पढ़ाई का दबाव बनाया जाता है. स्कूलों की ओर से बच्चों का करिकुलम ऐसा तैयार हो, 24 घंटे में हर घंटे बच्चे को क्या करना है या अब स्कूल बताते हैं.

अभिभावक संघ के अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव बताते हैं कि आज के दौर में बड़े स्कूल अपनी मनमर्जी के हिसाब से करिकुलम तैयार करा रहे हैं. इसके अलावा किस प्रकाशकों के किताबे पढ़ाई जाएंगे बच्चे किस पैटर्न पर पढ़ाई करेंगे यह भी अब स्कूल तय करते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी के जितने भी बड़े स्कूल हैं. सभी में सुबह स्कूल शुरू होने से लेकर रात के सोने तक का पूरा शेड्यूल तैयार कर बच्चों को दिया जाता है. इसमें अगर कोई अभिभावक फेरबदल कर दे तो स्कूलों की ओर से तुरंत ही बच्चों व उनके पेरेंट्स को नोटिस जारी कर दिया जाता है तो चाह कर भी अभिभावक स्कूलों के प्रति आवाज नहीं उठा पाते हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बात कह कर अभिभावकों की एक बड़ी समस्या को समझा है.

यह भी पढ़ें : Controversy in Lucknow Ambedkar Central University : सरस्वती पूजा के दौरान डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने पर विवाद, धरने पर बैठे छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.