ETV Bharat / state

रामभक्त 500 लेजर ड्रोन के जरिए देखेंगे रामकथा, पांचवें दीपोत्सव पर होंगे कई और भव्य आयोजन

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:07 PM IST

500 लेजर ड्रोन के जरिए राम भक्त देखेंगे राम कथा, पांचवें दीपोत्सव पर होंगे कई और भव्य आयोजन
500 लेजर ड्रोन के जरिए राम भक्त देखेंगे राम कथा, पांचवें दीपोत्सव पर होंगे कई और भव्य आयोजन

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति को 01 नवंबर से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का बिंदुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया. बताया कि मुख्य कार्यक्रम 03 नवंबर को होना निश्चित हुआ है.

अयोध्या. पांचवें दीपोत्सव को विश्वस्तरीय भव्यता प्रदान करने के लिए अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने नए घाट पर स्थित यात्री निवास में 5वें दीपोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व अब तक तैयारी को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व अन्य विभागीय अधिकारियों, आयोजनों में लगाए गए एजेंसियों के साथ रिव्यू किया.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति को 01 नवंबर से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का बिंदुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया. बताया कि मुख्य कार्यक्रम 03 नवंबर को होना निश्चित हुआ है.

भगवान श्रीराम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण के साथ अयोध्या पुष्पक विमान से आगमन, भगवान श्रीराम के अयोध्या में ऋषि मुनियों, अनुज भरत शत्रुघ्न द्वारा स्वागत की तैयारी, रामकथा पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, पूरे दीपोत्सव में लगभग 09 लाख दियों को प्रकाशमय करने की तैयारी, सरयू आरती, राम की पैड़ी सहित अन्य तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.


500 लेजर ड्रोन के जरिए होगा रामकथा का प्रदर्शन

डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि 500 ड्रोन द्वारा रामायण कालीन दृश्यों को दर्शाने का लेजर शो, 30 लाइट गेट व पूरे अयोध्या को सजाने, हेलीकाप्टर द्वारा आकाश से पुष्पवर्षा, विदेशी रामलीला व स्थानीय रामलीला दलो द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले रामलीला प्रसंगों का मंचन, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि साधुसंतों तथा राम दरबार के लिए मंच व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर निर्माण में आई तेजी, पत्थरों को रखने का काम 15 नवंबर से होगा शुरू


दीपक जलाने के लिए वॉलिंटियर पहनेंगे इस बार खास पोशाक

जिलाधिकारी ने बताया कि दियों को जलाने के लिए विशेष पोषाक एक टीशर्ट व कैप में 12 हजार वालिस्टियर्स को अवध विश्वविद्यालय द्वारा लगाया जा रहा है. टीशर्ट पर 5 दियों का चित्र प्रिंट रहेगा.

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मुश्राम ने आमंत्रण पत्र के साथ मेन्यू का एक फोल्डर लगाने के निर्देश दिए. इसमें तिथिवार कार्यक्रमों का पूर्ण विवरण व उसका समय व स्थान अंकित होना चाहिए ताकि आमंत्रित किए गए अतिथियों को यह ज्ञात हो कि कौन सा इवेन्ट किस स्थान पर किस समय होगा.

प्रमुख सचिव ने लगाए गए सभी एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ आयोजन को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से लग जाएं. बैठक से पूर्व पश्चात प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के साथ रामकथा पार्क के आसपास व राम की पैड़ी का स्थलीय निरीक्षण भी किया. बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रमुख उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.