ETV Bharat / bharat

श्रीराम मंदिर निर्माण में आई तेजी, पत्थरों को रखने का काम 15 नवंबर से होगा शुरू

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:15 PM IST

अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई. इसमें कार्यदायी कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने भी भाग लिया. बैठक में मंदिर के निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.

श्रीराम मंदिर
श्रीराम मंदिर

अयोध्याः धर्मनगरी के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच चल रही तीन दिवसीय बैठक बुधवार को खत्म हो गई. इस बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.

बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे. बुधवार को इस तीन दिवसीय बैठक का आखिरी दिन था.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने बताया कि नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनने का कार्य शुरू हो चुका है. सात लेयर भी तैयार हो चुकीं हैं. एक माह के भीतर सभी 17 लेयर तैयार हो जाएंगी. 15 नवंबर के आसपास मंदिर में पत्थरों को रखने का काम भी शुरू हो जाएगा. अनिल मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर से ग्रेनाइट के पत्थर मंगाए गए है. साथ ही कर्नाटक से भी पत्थर मंगाए गए हैं. फरवरी तक प्लिंथ का काम पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.