ETV Bharat / bharat

जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में मिला लावारिस ट्रॉली बैग, अंदर पड़ी थी महिला की सिर कटी लाश - Dead body found in Janata Express

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 1:52 PM IST

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंची जनता एक्सप्रेस (Dead Body Found in Janata Express) में मिले एक लावारिस ट्राली बैग में महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ टीम ट्रेन में ट्राली बैग रखने वाले की तलाश में ट्रेन रूट के स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशने में जुट गई है.

ट्रेन में रखे ट्राली बैग में मिली सिर कटी लाश.
ट्रेन में रखे ट्राली बैग में मिली सिर कटी लाश. (Photo Credit ; Etv Bharat)

मिर्जापुर : चुनार रेलवे स्टेशन पर बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की सुबह जनरल बोगी के शौचालय के पास लाल सूटकेस (ट्रॉली बैग) में महिला की सिर कटी लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 30 साल के आसपास थी. धड़ अर्धनग्नअवस्था में था. सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 13201 मुंबई जनता एक्सप्रेस अप में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे को सूचना दी कि जनरल कोच में एक लाल रंग का लावारिस ट्रॉली बैग रखा हुआ है. कई स्टेशन गुजरने के बाद इस ट्रॉली बैग को कोई लेने नहीं आया. इसके बाद दिल्ली की ओर जाने वाली बॉम्बे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची और ट्रॉली बैग की जांच की. ट्राली बैंग खोलने पर महिला का सिर कटा अर्धनग्न हालत में शव मिला.

मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुंबई जनता एक्सप्रेस की जनरल कोच से एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला है. इसमें महिला का सिर कटा शव रखा था. अनुमान है कि महिला की उम्र 30 वर्ष के आसपास है. धड़ से सिर गायब है. ट्रेन जहां से चली थी वहां से लेकर चुनार तक के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. ट्रॉली बैग ट्रेन में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लापता कारोबारी की सिर कटी लाश बरामद, पुलिस आज करेगी दोस्ती में विश्वासघात का राजफाश - Murder In VARANASI

यह भी पढ़ें : दो दिन से लापता युवक का झाड़ियों में मिला धड़, सिर का नहीं चला पता, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.