ETV Bharat / state

राहुल गांधी बोले- अमेठी का था, हूं और रहूंगा; 4 जून को गरीबों की बनेगी लिस्ट और 5 को बनाएंगे कानून - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 3:02 PM IST

Updated : May 17, 2024, 3:48 PM IST

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही स्मृति ईरानी पर अखिलेश ने जमकर तंज कसे.

खिलेश यादव और राहुल गांधी ने नंद बाबा का दर्शन पूजन किए
खिलेश यादव और राहुल गांधी ने नंद बाबा का दर्शन पूजन किए (Photo Credit: Samajwadi party twitter)

अमेठी: सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में अमेठी में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे और स्मृति ईरानी को भी आड़े हाथों लिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश में 20-22 लोग अमीर रहें और बाकी लोग गरीब रहें. 4 जून को हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जायेगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और हर महिला के अकाउंट में साल का एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में भेजेंगे. अगर वो 22 अरबपति बना सकते हैं तो हम लोग करोड़ों लखपति बन सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि 'जब मैं सिर्फ 12 साल का था, तब पहली बार अपने पिता के साथ अमेठी आया था. मैंने अपनी आंखों से अपने पिता और अमेठी के बीच मोहब्बत भरा रिश्ता देखा है. मेरी भी ऐसी ही राजनीति है. मैं अमेठी का था, अमेठी का हूं और अमेठी का रहूंगा. BJP के नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे. अगर संविधान खत्म हो गया तो PSU नहीं रहेंगे, नौकरियां नहीं रहेंगी, आरक्षण छीन लिया जाएगा, आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे. संविधान के बिना देश के सिर्फ 22-25 अमीर लोगों के पास ही अधिकार रहेगा, बाकी सभी के हक छीन लिए जाएंगे.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 'आज कल नरेंद्र मोदी 'गोदी मीडिया' को बहुत इंटरव्यू दे रहे हैं. एक कमरे में इंटरव्यू होता है, जहां दो-चार गोदी मीडिया के पत्रकार होते हैं. ऐसे इंटरव्यू में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारी या महंगाई की बात नहीं होती. क्योंकि यह मीडिया नरेंद्र मोदी का है.

अखिलेश यादव बोले-अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे
अखिलेश यादव ने कहा कि 'सिलेंडर वाले लोग अमेठी में सरेंडर कर दिए हैं. पिछले चुनाव में अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया, था क्या आप लोगों को याद है. यह कड़वा झूठ बोलने वाले क्या आपको 13 किलो चीनी दी है. इस बार अमेठी वाले कह रहे हैं कि जिन्होंने 13 किलो चीनी नहीं दी है, उन्हें वोट देने नहीं जा रहे हैं. वह हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी. अमेठी वालों की आवाज दिल्ली-लखनऊ पहुंच रही है. मुझे तो यह लगता है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जब से साथ आए हैं. उन्होंने अपनी मुंबई वाली टिकट कटवा ली है'.

बीजेपी वाले नौ दो ग्यारह हो जाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि हम एक और एक ग्यारह होकर मुकाबला कर रहे हैं, तो बीजेपी वाले नौ दो ग्यारह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को बहुत तंग किए हैं. फिलहाल अंततः जीत किसानों की हुई और मोदी सरकार को काले कानून वापस लेने पड़े.यह लोग जान बूझ कर पेपर लीक करवाते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव देश बचाने और संविधान बचाने का है. हमारी साइकिल और मोटरसाइकिल कितनी महंगी हो गई है. महंगाई और बेरोजगारी याद करके इनको सबक सिखाना है. बीजेपी वालों ने अमेठी का नाम डुबो दिया है. गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक लोग तो बड़े कमाल के हैं. जिन्होंने कुछ दिन पहले मुझे धोखा दिया था. उनके सामने भी बीजेपी वाले झुक गए, आज वह बड़ी-बड़ी गाड़ियों से चल रहे हैं. इसके पूर्व अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने नंद बाबा का दर्शन पूजन किए.

इसे भी पढ़ें-खाकी वाले हो जाएं सावधान, बीजेपी वापस आई तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी कर देंगे 3 साल- अखिलेश यादव

Last Updated :May 17, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.